उसहैत दर्सगाह इस्लामियाँ में "ब्याज" पर विचार गोष्ठी

उसहैत जनमत । नगर के तकिया बाले दर्सगाह इस्लामियाँ स्कूल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक ब्याज सहित अर्थव्यवस्था और ब्याज रहित अर्थव्यवस्था रहा ।

गोष्ठी की अध्यक्षता मेरठ से आए डाक्टर मसूद आलम ने की और मुख्य अतिथि अनस फलाही रहे । गोष्ठी के आगाज से पहले कुरआन और नबी करीम सल्ल० पर रोशनी डाली गई । इसके बाद श्रीकृष्ण दिवाकर, डाक्टर आरडी राजपूत और सैय्यद शाहिद अली पत्रकार ने ब्याज सहित अर्थव्यवस्था व ब्याज रहित अर्थव्यवस्था पर अपने अपने विचार पेश किये । वहीं मुख्य अतिथि अनस फलाही ने कहा कि कुरआन ही एक मात्र ऐसी इलाही किताब है जिसमें सारी दुनिया में एक नुकते तक का फर्क नहीं है । उन्होंने कहा कुरआन को समझ और जानने से पहले नबी करीम सल्ल० की सीरत को समझना होगा । गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डाक्टर ससूद आलम ने ब्याज सहित अर्थव्यवस्था से देश में हो रहे नुकसान से अवगत कराया । गोष्ठी का संचालन मास्टर मुशाहिद मियाँ ने किया । गोष्ठी में सतीश चंद्र गुप्ता, मणिकांत गुप्ता, विष्णु भारद्वाज, शमसुल हसन, नाजिम अब्बासी, हसरत फारूकी अफजाल शाह आदि लोग मौजूद रहे । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'