उसहैत दर्सगाह इस्लामियाँ में "ब्याज" पर विचार गोष्ठी
उसहैत जनमत । नगर के तकिया बाले दर्सगाह इस्लामियाँ स्कूल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक ब्याज सहित अर्थव्यवस्था और ब्याज रहित अर्थव्यवस्था रहा ।
गोष्ठी की अध्यक्षता मेरठ से आए डाक्टर मसूद आलम ने की और मुख्य अतिथि अनस फलाही रहे । गोष्ठी के आगाज से पहले कुरआन और नबी करीम सल्ल० पर रोशनी डाली गई । इसके बाद श्रीकृष्ण दिवाकर, डाक्टर आरडी राजपूत और सैय्यद शाहिद अली पत्रकार ने ब्याज सहित अर्थव्यवस्था व ब्याज रहित अर्थव्यवस्था पर अपने अपने विचार पेश किये । वहीं मुख्य अतिथि अनस फलाही ने कहा कि कुरआन ही एक मात्र ऐसी इलाही किताब है जिसमें सारी दुनिया में एक नुकते तक का फर्क नहीं है । उन्होंने कहा कुरआन को समझ और जानने से पहले नबी करीम सल्ल० की सीरत को समझना होगा । गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डाक्टर ससूद आलम ने ब्याज सहित अर्थव्यवस्था से देश में हो रहे नुकसान से अवगत कराया । गोष्ठी का संचालन मास्टर मुशाहिद मियाँ ने किया । गोष्ठी में सतीश चंद्र गुप्ता, मणिकांत गुप्ता, विष्णु भारद्वाज, शमसुल हसन, नाजिम अब्बासी, हसरत फारूकी अफजाल शाह आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ