भ्रष्टाचार में लिप्त तहसील प्रशासन ने गल्लाभरी ट्रालियों को पकड़कर छोडा

उसहैत जनमत । भाजपा सरकार के रामराज, योगी राज सतयुग जैसे जुमलों पर दातागंज तहसील प्रशासन ने उस समय पानी फेर दिया जब गल्ले से भरी तीन ट्रालियों को पकडकर छोड दिया गया । तहसील प्रशासन के इस कारनामें से भाजपा सरकार की निष्पक्ष कार्यशैली पर तो सवालिया निशान लग ही रहे हैं साथ ही तहसील प्रशासन की भी जमकर फजीहत हो रही है ।
मामला मंगलवार की रात करीब दो बजे का है जब दातागंज एसडीएम रणविजय सिंह को मुखबिर द्वारा कोटे का गल्ला क्रेय केन्द्र पर बेचे जाने की सूचना दी गई थी । हालांकि एसडीएम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर उसहैत से दो किलोमीटर दूर म्याऊं रोड पर तीन अवैध गल्ले से भरी ओवरलोड ट्रालियों को रंगे हाथों पकड लिया था । एसडीएम द्वारा रात में ही तीनों ट्रालियों को थाना उसहैत में खडा किया गया और मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक संजय चौधरी को सौंपी गई थी । पूर्ति निरीक्षक ने मामले की जांच इतनी जबरदस्त और तेजगति से की कि अगली ही रात करीब 8 बजे तीनों ट्रालियों को हरीझण्डी दिखा दी गई । मामले का पटाक्षेप कर दिया गया । उधर थाना पुलिस का कहना है कि तहसील प्रशासन ने केवल थाना परिसर में लाकर तीन ट्रालियों को खडा किया था, लेकिन न तो लिखित रूप से सुपुर्दगी दी गई और न ही सूचना । वहीं जनमत एक्सप्रेस द्वारा उक्त मामले में खानापूर्ती होते देख बुधवार की रात 7:20 पर एसडीएम का सीयूजी नम्बर लगाया गया मगर एसडीएम रणविजय द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया । भाजपा सरकार में दातागंज तहसील प्रशासन की यह कार्यशैली जनता के गले नहीं उतर रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'