जीलॉट के अध्यापक की पिटाई से छात्र गम्भीर

उसहैत जनमत । शहर के उसावां रोड स्थित जीलॉट पब्लिक स्कूल के एक अध्यापक की पिटाई से क्षेत्र के गांव पजावां निवासी एक छात्र के कान में गम्भीर चोट आई है । परिजनों ने मामले को लेकर थाना सिविल लाइन में तहरीर दी है ।
उसहैत के पजावां निवासी अबरार अहमद का आरोप है कि उनका पुत्र फैजान अहमद शहर के जीलॉट पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है । मंगलवार को स्कूल का एक अध्यापक एओ अरविंद कुमार से छात्र ने इनोवल फीस के बारे में पूछताछ की इसी पर आग बबूला होकर अध्यापक ने छात्र को पीटना शुरू कर दिया । छात्र को बेहोशी की हालत में छोड़कर चला गया । परिजनों का कहना है कि छात्र के कान में गम्भीर चोट आई है इस कारण उसे सुनाई भी नहीं दे रहा है और गाल पर भी चोट के निशान हैं । बदायूँ के एक निजी चिकित्सक के यहाँ छात्र का इलाज चल रहा है । उधर मामले को लेकर मण्डी समिति चौकी इंचार्ज प्रमेंद्र कुमार का कहना है कि छात्र के परिजन आए थे मामले की जांच चल रही है । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'