प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर बाढ पीडितों के जख्मों पर रगड़ रहे हैं नमक
बदायूँ जनमत । उसहैत क्षेत्र की गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही गिरावट से कटान तेज हो गया है । जहां गांव भुण्डी, जाटी और जटा गांव की सैकड़ों बीघा जमीन गंगा में समा चुकी है । वहीं बछौरा गांव के दर्जन भर मकान गंगा के कटान का शिकार हो चुके हैं । कटान जारी रहने से आधा दर्जन से अधिक और मकानों पर गंगा में समा जाने का खतरा मंडरा रहा है । जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं ।
हालाँकि कुछ दिन पहले शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य और क्षेत्रिय सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों का हाल जाना । वहीं आज सपा के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने भी अहमद नगर बछौरा गांव का दौरा किया है । मगर ग्रामीणों का कहना है कि लोग आते हैं और लम्बी लम्बी बातें करके चले जाते हैं । अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने बाढ पीडितों के लिए किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की है । बाढ पीडितों का आरोप है कि सब मिलकर केवल झूठी तसल्ली ही दे रहे हैं । ग्रामीणों को न तो राशन ही मिल रहा और न ही तेल, ऐसे में प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर बाढ पीडितों के जख्मों पर नमक छिडकने का काम कर रहे हैं । इस रवैये से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।
टिप्पणियाँ