ऐतिहासिक रहा आईआईबी का कारवाने इल्म बिगुल


उसहैत जनमत । इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे कारवाने इल्म का पहला पढाओ बेहद कामयाब रहा । बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी की सदारत में कारवाने इल्म द्वारा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में शिक्षा का बिगुल बजाया गया । खास बात तो यह रही कि रविवार को तेज बारिश के बीच लोगों ने जोशो खरोश के साथ कारवां का स्वागत किया ।
हजरत सुल्तान आरफीन बडे सरकार के दरबार से शुरू हुआ कारवाने इल्म क्षेत्र के गांव भंद्रा पहुँचा वहाँ लोगों ने बारिश के बीच भीगते हुए कारवां के संदेश को सुना । इसके बाद उसहैत की जामा मस्जिद में सैकड़ों लोगों की भीड ने कारवां का इस्तकबाल किया । गांव रसूलपुर नगला, मौजमपुर बरैनियाँ, वीरमपुर भदेली में भी भारी तादात में लोगों ने बोर्ड के पदाधिकारियों का स्वागत किया । इस दौरान बोर्ड के नेशनल चेयरमैन मौलाना यासीन उस्मानी ने हर हाल में बच्चों को तालीन दिलाने पर जोर दिया । उन्होंने कुरान और हदीस के हबाले से भी इल्म सीखने की नसीहत दी । श्री उस्मानी ने कहा कि अल्लाह तआला कुरान में फरमाता है कि एक पढा हुआ और एक अनपढ़ व्यक्ति एक समान नहीं हो सकता । वहीं नबी करीम ने भी इरशाद फरमाया है कि इल्म हासिल करो इसके लिए चाहे तुम्हें चीन जाना क्यों न पढे । आज हमारी कौम के पिछड़ेपन का कारण खासकर बेइल्मी ही है । हमें अपने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दिलानी चाहिए । इनके अलावा सहसवान से आए जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान, जिलाध्यक्ष हाजी मजहर हमीदी, डॉक्टर नईम, कमर आलम, फरहत अली आदि ने भी तालीम की नसीहत पर अपने विचार रखे । देर रात ककराला में जाकर कारवां का समापन हुआ । संचालन अनस आफताब एडवोकेट ने किया । अंत में खानकाहे बन्नेर शरीफ के सज्जादा हजरत हमीद उद्दीन रासिक मियाँ ने कौमो मिल्लत और मुल्क की सलामती के लिए दुआए खैर की । इस मौके पर सैय्यद शाहिद अली, गिलाल खांन, हाफिज मुजफ्फर कादरी, कारी अब्दुल सुब्हान, मोअज्जम खां नियाजी, फरमान मंसूरी, तैय्यव अंसारी, नसीम मंसूरी, इमरान अहमद, नाजिम अब्बासी, हसरत फारूकी, गौहर खांन, साहिबे आलम, नजर आलम, अहमद परवेज, मुहम्मद शकील, इबादुर्रहमान ठेकेदार, हाफिज सैय्यद जुबैर, हाफिज दिलशाद सकलैनी आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग