शहर में लगे पोस्टर, CM योगी कभी आगरा न आयें आगरा

  • आगरा जनमत । मोहब्बत की नगरी आगरा में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एमजी रोड पर लगे होर्डिंग को देख भाजपा नेताओं के होश उड़ गये हैं. पुलिस ने होर्डिंग तो हटवा दिया. लेकिन अब भाजपाई होर्डिंग लगाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं ।

  • जानिये क्या है पूरा मामला 
    आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन पार्टी आगरा के जिलाध्यक्ष इदरीस अली ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने एक होर्डिंग लगवाया. होर्डिंग पर एक तरफ इदरीस अली का फोटो है. जबकि दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का. होर्डिंग पर लिखा है योगी सरकार ने किया भारत का अपमान. यूपी के सीएम योगी आदित्य्नाथ  कभी आगरा न आयें. विश्व में भारत की पहचान ताजमहल भी है. जो सरकार ताजमहल के साथ नहीं वो भारत के साथ नहीं.
    पर्यटन बुकलेट से ताजमहल का नाम हटाकर योगी सरकार ने सम्पूर्ण विश्व में  किया भारत का अपमान. जो किसी भी सूरते हाल में बर्दास्त नहीं. इसे लेकर जल्द ही एक विशाल जन आन्दोलन होगा. हलांकि भाजपा नेताओं की मांग पर होर्डिंग को हटवा दिया गया है.।
    आगरा में मीम पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा लगवाया गया पोस्टर : जनमत 

    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

    हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

    सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'