मुस्लिम प्रत्याशियों की लोकप्रियता से घबराये संघी पत्रकार, चला रहे झूठी खबरें

बदायूँ के एक पोर्टल समाचार ग्रुप द्वारा चलाई गई सैदपुर की फर्जी खबर । जनमत एक्सप्रेस

सैदपुर जनमत । उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद नगर निकाय चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों की बडती लोकप्रियता को कुछ संघी पत्रकार हजम नहीं कर पा रहे हैं ।
शायद इसीलिए कुछ विषैली सोच के पत्रकार अपनी पोर्टल साइट पर झूठी और बेबुनियादी खबरें चला रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी के बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपनी लोकसभा में सभी सपा प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया था । सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रति जनता का स्नेह और लगाव इस कदर है कि सांसद के आने की सूचना पर भीड़ की संख्या कई गुना बड जाती है । ऐसे ही सांसद धर्मेंद्र यादव ने बदायूँ की नगर पंचायत सैदपुर की प्रत्याशी नसरीन इशरत और इस्लामनगर में भी चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया था । उद्घाटन समारोह में भीड़ की तादाद को देखकर विपक्ष के उममीदवारों के होश उड गए । कुछ उन्होंने संघी पत्रकारों के साथ मिलकर पोर्टल साइट पर खबर प्रकाशित कराई की सैदपुर नगर पंचायत की सपा प्रत्याशी नसरीन इशरत ने कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मांस, शराब, मिठाई और न जाने क्या क्या चीजें को बंटवाया । जबकि जनमत एक्सप्रेस टीम ने सर्वे किया तो ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया । वहीं खास बात यह है कि जनमत एक्सप्रेस के नगर संवाददाता जीशान सिद्दीकी कार्यालय उद्घाटन के दौरान मौके पर ही मौजूद थे और उन्होंने उद्घाटन की वीडियो भी बनाई है । वहीं जब जनमत एक्सप्रेस ने सैदपुर हल्का इंचार्ज से बात की तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर सपा प्रत्याशी के विरूध मामला दर्ज तो कर लिया गया है लेकिन अभी जांच चल रही है । वहीं नगर पंचायत इस्लामनगर और सहसवान में भी मुस्लिम प्रत्याशियों की बडती लोकप्रियता को देखकर झूठी खबरें चलाई जा रहीं हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'