एसएसपी और डीएम ने प्रत्याशियों को पढाया शान्ति का पाठ

 
उसहैत थाने में प्रत्याशियों को शान्ति का पाठ पडाते हुए एसएसपी चंद्र प्रकाश : जनमत एक्सप्रेस


बदायूँ जनमत । नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है । कहीं कोई खोट न हो जाए इसलिए नगर नगर जाकर प्रत्याशियों को शान्ति और एकता का पाठ पढाने को डीएम और एसएसपी सहित पूरा अमला निकल पडा है । आज मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश व एसपी सिटी कमल किशोर सहित अन्य अधिकारियों  द्वारा थाना उसहैत, उसांवा, अलापुर व चौकी ककराला क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत मीटिंग की गयी । जिसमें चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर किसी भी प्रकार की खुराफात न फैलाने की अपील की । वहीं वोटर लिस्टों में चल रही गडबडी को लेकर आई कई शिकायतों का हल भी बताया । साथ ही डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन बनने बाले एजेंट उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है । इसके अलावा कई और भी सुझाव दिए गए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'