|
उसहैत थाने में प्रत्याशियों को शान्ति का पाठ पडाते हुए एसएसपी चंद्र प्रकाश : जनमत एक्सप्रेस |
|
|
|
बदायूँ जनमत । नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है । कहीं कोई खोट न हो जाए इसलिए नगर नगर जाकर प्रत्याशियों को शान्ति और एकता का पाठ पढाने को डीएम और एसएसपी सहित पूरा अमला निकल पडा है । आज मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश व एसपी सिटी कमल किशोर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा थाना उसहैत, उसांवा, अलापुर व चौकी ककराला क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत मीटिंग की गयी । जिसमें चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर किसी भी प्रकार की खुराफात न फैलाने की अपील की । वहीं वोटर लिस्टों में चल रही गडबडी को लेकर आई कई शिकायतों का हल भी बताया । साथ ही डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दिन बनने बाले एजेंट उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है । इसके अलावा कई और भी सुझाव दिए गए ।
टिप्पणियाँ