चेयरमैन पति पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ का अलापुर में भाव्य स्वागत
अलापुर जनमत। ज़िला सहकारी बैंक बदायूँ के निदेशक व अलापुर साधन सहकारी सीमिति के चेयरमैन फ़हीमउद्दीन के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफिज साबिर अली ने की और मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ रहे ।
बता दें ककराला नगर पालिका परिषद से पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की पत्नी परवीन मुस्लिम चेयरमैन निर्वाचित हुई हैं, जिसके उपलक्ष्य में फ़हीमउद्दीन के आवास पर पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ का भव्य स्वागत किया गया।
अंत में कार्यक्रम आयोजक फ़हीमउद्दीन ने आये हुए सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फ़ैज़ान आज़ाद ने किया । इस मौक़े पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोअज़्ज़म अली खाँ, नदीम खाँ सभासद, रफ़ी उद्दीन सभासद, हाफ़िज़ इरफ़ान, मौलाना ज़हीर अहमद, वासिफ़ हुसैन लाला, रागिब उद्दीन, अंजुम अलापुरी, सलीम उद्दीन, मौलाना ज़ाहिद हुसैन, सुल्तान उद्दीन नम्बरदार, लईक अहमद अंसारी,निशरत अंसारी,पप्पू अंसारी,नजमुल ठेकेदार,हसीन अहमद,मो हसन ठेकेदार,मुशफ़्फ़े अंसारी,अकरम अंसारी, कैसर मेम्बर, बूंदा मेम्बर, तौक़ीर मेम्बर,हाशिम,हारिस अली, आसिफ़ बख़्ताबर, तालिब मालिक, फ़ायक अली, अज़हर, शहाब, अवान, समीर आदि मैजूद रहें।
बता दें ककराला नगर पालिका परिषद से पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की पत्नी परवीन मुस्लिम चेयरमैन निर्वाचित हुई हैं, जिसके उपलक्ष्य में फ़हीमउद्दीन के आवास पर पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ का भव्य स्वागत किया गया।
अंत में कार्यक्रम आयोजक फ़हीमउद्दीन ने आये हुए सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फ़ैज़ान आज़ाद ने किया । इस मौक़े पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोअज़्ज़म अली खाँ, नदीम खाँ सभासद, रफ़ी उद्दीन सभासद, हाफ़िज़ इरफ़ान, मौलाना ज़हीर अहमद, वासिफ़ हुसैन लाला, रागिब उद्दीन, अंजुम अलापुरी, सलीम उद्दीन, मौलाना ज़ाहिद हुसैन, सुल्तान उद्दीन नम्बरदार, लईक अहमद अंसारी,निशरत अंसारी,पप्पू अंसारी,नजमुल ठेकेदार,हसीन अहमद,मो हसन ठेकेदार,मुशफ़्फ़े अंसारी,अकरम अंसारी, कैसर मेम्बर, बूंदा मेम्बर, तौक़ीर मेम्बर,हाशिम,हारिस अली, आसिफ़ बख़्ताबर, तालिब मालिक, फ़ायक अली, अज़हर, शहाब, अवान, समीर आदि मैजूद रहें।
टिप्पणियाँ