बदायूँ का माहौल बिगाड़ने का प्रयास, दो पक्षों में पथराव फायरिंग
बदायूँ जनमत। कासगंज दंगा अभी थमा नही था की बदायूँ में भी दंगा होने से बच गया आपस में दो लोगो की लड़ाई ने पूरे शहर में खलबली मचा दी प्रशासन ने पूरे शहर को बन्द करवा दिया और दंगा होने से रोक दिया ।
शहर के मोहल्ला गद्दी चौक पर आज रात करीब 8 बजे शराब के ठेके पर नशे में दो अलग अलग समुदाय के युवक किसी बात पर भीड़ गए ।
दोनो ओर से कुछ देर पथराव हुआ, किसी ने हवाई फायर कर दिया। जिससे शहर में अफरातफरी, बाजार बंद होने लगा।
दो लोग पुलिस ने कस्टडी में लिए । कई थानों की पुलिस लेकर पहुंचे एसपी सिटी, पुलिस ने तुरन्त ही हालात कंट्रोल कर लिये, हालात सामान्य है। इलाके में दिन ढलते ही बाजार मे जुट जाते हैं शराबी और अराजक तत्व ।आबकारी विभाग और शराब माफिया की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा ।
शहर के मोहल्ला गद्दी चौक पर आज रात करीब 8 बजे शराब के ठेके पर नशे में दो अलग अलग समुदाय के युवक किसी बात पर भीड़ गए ।
दोनो ओर से कुछ देर पथराव हुआ, किसी ने हवाई फायर कर दिया। जिससे शहर में अफरातफरी, बाजार बंद होने लगा।
दो लोग पुलिस ने कस्टडी में लिए । कई थानों की पुलिस लेकर पहुंचे एसपी सिटी, पुलिस ने तुरन्त ही हालात कंट्रोल कर लिये, हालात सामान्य है। इलाके में दिन ढलते ही बाजार मे जुट जाते हैं शराबी और अराजक तत्व ।आबकारी विभाग और शराब माफिया की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा ।
टिप्पणियाँ