दबंगों ने कब्रिस्तान जोता, उसहैत क्षेत्र में सामप्रदायिक तनाव

उसहैत जनमत । थाना क्षेत्र के गांव हरेण्डी में पुलिस की शय पर रात में दबंगों ने कब्रिस्तान को जोत दिया । मामले की जानकारी होते ही गांव में सांप्रदायिकता तनाव फैल गया । हालांकि इसकी खबर लगते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर सहित ट्रेक्टर को थाने ले आई । इससे पहले ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना देकर मौके पर बुला लिया था ।
मामले को लेकर ग्राम प्रधानपति ओमपाल को लेकर ग्रामवासी यासीन खां, बकील खां, तसद्दुक, इरफान अंसारी, शकील खां, कफील खां, फरमान अंसारी, इरफान शाह, अहमद शाह, इसरार शाह, छुट्टन, शराफत अंसारी, जमालुद्दीन, सत्तार खां, खिताब खां, इरफान खां, बाजिद अंसारी, रूकसाद, मुहम्मद हुसैन आदि जब थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से थाने पर मिलने पहुँचे तो एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने हाथों में बेत लेकर थाना गेट से ही बापस कर दिया । घटना की जानकारी जब मीडियाकर्मियों को हुई तो उन्हें भी थाने में नहीं घुसने दिया और गेट से ही बापस कर दिया । थानाध्यक्ष से बात की गई तब उन्होंने भी सुबह बात करने को कहकर पत्रकारों को टरका दिया । 
जनमत एक्सप्रेस ने मामले की जानकारी जब हल्का लेखपाल अरविंद से की तब उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान के पास दूसरे समुदाय के व्यक्ति का खेत है उसने पैमाइश कराई थी तब कब्रिस्तान में कुछ खेत निकला लेकिन अभी पूरी तपन नहीं हो पाई है । लेखपाल ने शनिवार को कब्रिस्तान के आसपास के खेतों को नापने की बात कही है ।
लेकिन सवाल उठता है कि थाना पुलिस ने अधूरी नपत पर ही कब्रिस्तान पर ट्रेक्टर क्यों चलवा दिया । इसकी जानकारी जब सीओ उझानी से की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई । घटना को लेकर गांव में सांम्प्रदायिक तनाव फैल रहा है । थाना पुलिस की छोटी सी भूल कोई बड़ा हादसा करा सकती है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'