जनमत एक्सप्रेस पर देखिए : फूलपुर सीट किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। दोनों सीटों पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हरा दिया है। फूलपुर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी। वहीं गोरखपुर में भी बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को हार पचानी पड़ेगी। यहां सपा के प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज की है, बस थोड़ी ही देर में इसकी औपचारिक घोषणा होने वाली है। UP By- Election Result 2018 LIVE UPDATE 05.02PM: फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत। सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया। सपा को 342796, बीजेपी को 283183, अतीक अहमद को 48087, कांग्रेस को 19334 वोट मिले हैं। 04.07 PM: फूलपुर में 28वें राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को अभी तक 305172 वोट, बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 257821 वोट, अतीक अहमद को 46489 मत, कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा को 16788 वोट मिले हैं। सपा 47351 वोटों से आगे हैं। 03.46 PM: फूलपुर में 26वें राउंड की गिनती पूरी हुई। बीजेपी को 241764, सपा 281445, कांग्रेस को 14254 और अतीक अहमद 43468 वोट मिले। सपा 39681 वोटों से आगे है। 03.34 PM: फूलपुर में 25वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 38498 वोटों से आगे। अभी तक बीजेपी को 233254, सपा 271752, कांग्रेस 13555, अतीक अहमद को 40390 वोट मिले। 03.12 PM: फूलपुर लोकसभा में 22वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,38,933 वोट मिले। जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,08,128 वोट प्राप्त हुए हैं। इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 30,805 वोटों से आगे रहे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 33,818 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 11,934 वोट मिले हैं। 03.01 PM: गोरखपुर में 19वें राउंड की गिनती पूरी। बीजेपी करीब 29000 वोटों से पिछड़ गई है। अभी तक बीजेपी को 264416, सपा 293153 वोट मिले। 02.45 PM: गोरखपुर में 18वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 250239, सपा को 278611 वोट मिले। सपा 28372 वोटों से आगे चल रही है। 02.17 PM: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी 24569 वोटों से आगे चल रही है। सपा को अभी तक 244986, बीजेपी को 220417 वोट मिले हैं। 02.07 PM: गोरखपुर में 15 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी को 206492, सपा को 229622, कांग्रेस को 9742 वोट मिले। सपा 23130 वोटों से आगे चल रही है। 02.02 PM: फूलपुर में सपा 27627 वोटों से आगे चल रही है, सपा के नागेंद्र पटेल को अभी तक 180367, बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 152740, अतीक को 21585 वोट मिले। 01.54 PM: गोरखपुर में वोटों की जानकारी देरी से देने के मामले में चुनाव आयोग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है। 01.44 PM: फूलपुर में 15वें राउंड की गिनती के बाद सपा 22848 वोटों से आगे चल रही है। सपा को अब तक 167708, बीजेपी को 144166, अतीक अहमद को 20468, कांग्रेस को 7882 वोट मिले हैं। 1.40 PM: फूलपुर में सपा भारी बढ़त बनाती दिख रही है। सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 22,848 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं गोरखपुर में सपा प्रत्याशी 19,201 वोटों से आगे चल रहे हैं। 01.34 PM: गोरखपुर में सपा 14937 वोटों से आगे चल रही है। अब तक बीजेपी को 179823 और सपा को 194760 वोट मिले। 01.22 PM: सपा के प्रवीण निषाद को गोरखपुर में 12वें राउंड की गिनती तक 180155 और बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र पटेल को 165487 वोट मिले हैं। सपा को अभी तक 14668 वोटों की बढ़त मिली है। 1.20 PM: गोरखपुर में सपा प्रत्याशी बीजेपी से 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। 12.59 PM: फूलपुर में सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल 15759 वोटों से आगे चल रहे हैं। 12 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 131978 वोट और बीजेपी को 116219 वोट मिले। 12.46 PM: गोरखपुर में तेजी से आगे निकलते हुए एसपी करीब 10 हजार वोटोंं से आगे चल रही है। आठ राउंड की गिनती में समाजवादी पार्टी करीब 10598 वोटों से आगे चल रही है। 8वें राउंड के बाद बीजेपी को 108829 और सपा को 119427 वोट मिले हैं। 12.38 PM: गोरखपुर में 6 राउंड की गिनती होने तक सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद को 89950, बीजेपी के उपेंद्र शुक्ल को 82811 वोट मिले। 12.34 PM: छठे राउंड के बाद गोरखपुर में सपा 7139 वोट से आगे चल रही है। सपा बीजेपी पर दबाव बनाती दिख रही है। 12.25 PM: गोरखपुर में सपा करीब 3760 वोटों से आगे चल रही है। 12.08 PM: फूलपुर में सपा 14,299 वोटों से आगे चल रही है। 10वें दौर की गणना में यह आंकड़ा मिला। 12.03 PM: गोरखपुर में चौथे राउंड में एसपी 2962 वोट से आगे चल रही है। योगी की सीट पर बीजेपी पीछे जाती दिख रही है। 11.42 AM: फूलपुर में समाजवादी पार्टी 10 हजार वोटों से आगे चल रही है। यूपी चुनाव में बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है। 11.38 AM: गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ा झटका मिला है। समाजवादी पार्टी 1523 वोटों से आगे चल रही है। 11.20 AM: फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है। फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल 6931 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक सपा को 54562 और BJP को 47631, निर्दलीय अतीक अहमद को 10505 वोट मिले हैं। 11.12 AM: मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में केवल पहले राउंड की मतगणना का पता लग पाया है जबकि आठ राउंड की मतगणना हो चुकी है। मतगणना केंद्र में डीएम मौजूद हैं, लेकिन प्रशासन मीडिया को कोई सूचना नहीं दे रहा है। डीएम ने सुस्त मतगणना का बहाना बनाया है। 11.05 AM: गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला को अब तक 15577 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद को 13911 वोट मिले हैं। 10.42 AM: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फूलपुर में कम मतदान से असर पड़ा है लेकिन नतीजा बीजेपी के पक्ष में होगा। 10.23 AM: फूलपुर में दूसरे राउंड की गिनती तक सपा के नागेंद्र पटेल को 22460 वोट मिले हैं,वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 21402 वोट, निर्दलीय अतीक अहमद को 4695 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्रा को 938 वोट मिले हैं। 9.45 AM: फूलपुर में एसपी के नागेंद्र पटेल 2479 वोटों से आगे चल रहे हैं। 9.38 AM: फूलपुर में तीसरे दौर की गिनती पूरी हो गयी है। एसपी के नागेंद्र पटेल 1557 वोट से आगे चल रहे हैं। 9.12 AM: फूलपुर में समाजवादी पार्टी को बढ़त मिली है। नागेंद्र पटेल 1399 वोटों से आगे चल रहे हैं। 9.10 AM: गोरखपुर के एसपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि ईवीएम बदले गए हैं। 9.02 AM: गोरखपुर में EVM पर विवाद हुआ है। एसपी उम्मीदवार ने EVM पर सवाल उठाए हैं। 8.38 AM: शुरुआती रुझानों से मिले नतीजों के मुताबिक गोरखपुर में बीजेपी 11500 वोटों से आगे चल रही है। 8.29 AM: गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला आगे चल रहे हैं, फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं। 8.18 AM: शुरुआती रुझानों में गोरखपुर और फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। 8.02 AM: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हुई। प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक समेत चार कर्मचारी होंगे। सभी मतगणना पर्यवेक्षक राजपत्रित अधिकारी होंगे। हर टेबल पर प्रत्येक प्रत्याशी एक-एक एजेंट तैनात कर सकेंगे। सहजनवां में सबसे कम 29 राउंड और गोरखपुर शहर में सबसे ज्यादा करीब 34 राउंड की गिनती होगी। कैंपियरगंज और पिपराइच में 30 राउंड और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में 31 राउंड की गिनती होगी। सबसे पहले सर्विस वोटरों के वोटों की गिनती होगी। सुबह 11 बजे तक रूझान और दोपहर एक बजे के करीब नतीजे आ जाएंगे। इन लोकसभा सीटों के नतीजे न सिर्फ यूपी बल्कि केंद्र की राजनीति के सियासी समीकरणों में भी बड़ा बदलाव लाएंगे। खासतौर पर गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव को राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा-बसपा की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है। गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव से पहले यूपी की राजनीति ने नई करवट ली है। मतदान से ठीक पहले जहां चिर प्रतिद्वंद्वी सपा-बसपा ने हाथ मिला लिया, वहीं राज्यसभा चुनाव में सपा-बसपा के साथ कांग्रेस भी भाजपा के खिलाफ एक मंच पर आ गई है। जाहिर तौर पर अगर उपचुनाव के नतीजे सपा के पक्ष में रहे तो इन तीनों दलों के लोकसभा चुनाव से पूर्व एक मंच पर आने की संभावना और मजबूत हो जाएगी। चूंकि ये दोनों सीटें सीएम योगी और डिप्टी सीएम मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई है, इसलिए इसे न सिर्फ भाजपा बल्कि योगी-मौर्य की प्रतिष्ठा से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। अगर सत्तारूढ़ दल अपनी दोनों सीटें जीतने में कामयाब रहा तो सपा-बसपा-कांग्रेस के एक मंच पर आने की संभावनाओं पर ग्रहण लगने के आसार बनेंगे।
टिप्पणियाँ