सैदपुर में एसपी देहात के न आने पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम फेल

सैदपुर जनमत । महिलाओं का उत्पीड़न रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें भाग लेने के लिए  एसपी देहात डां सुरेंद्र कुमार सिंह को आना था लेकिन किसी कारण वह नहीं आ सके। दोपहर दो बजे के करीब सीओ बिसौली मुन्ना लाल यहां पहुंचे। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं डरे नहीं बल्कि मुकाबला करें। उनके लिए पुलिस 24 घण्टे हाजिर हैं। उन्होंने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुधवार को कस्बा में स्थित पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय में महिला सशक्तीकरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का संचालन कर रही है प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रगति कमल ने विचार रखते हुए कहा कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। बेटियों को जरूर पढाएं। वहीं एसपी देहात के न पहुंचने के कारण महिलाएं बीच कार्यक्रम के दौरान ही चलीं गई । दो बजे के बाद सीओ मुन्ना लाल यह पहुँचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला सशक्तीकरण व महिला सुरक्षा के लिए महिला हैल्पलाइन 1090 व यूपी 100 सेवा चलाई जा रही है उससे पीड़ित महिलाओं को इंसाफ मिल रहा है। मौजूदा पुलिसकर्मियों से कहा कि थाने में आने वाली महिला फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। मौके पर मौजूद बुद्धिजीवी महिलाओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर वजीगंज थाना अध्यक्ष अमृत लाल, हल्का इंचार्ज जीतेन्द्र कुमार, चैयरमेन पति विकार अहमद खां, सभापति अखिलेशवर दयाल सक्सेना पूर्व चैयरमेन प्रत्याशी जरीना अनवर, समाज सेवा एस एच कुरैशी, आसिफ कव्वाल मंजू रानी, शीवा खांन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग