दातागंज एसडीएम ने उसावाँ और गौंतरा के गेहूँ क्रय केंद्रों पर छापा मारा

बदायूँ जनमत । सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर हो रहा गोलमाल को लेकर ग्रामीणों ने डीएम सहित एसडीएम दातागंज से शिकायत की है । ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार ने रविवार को उसावाँ और गौतरा के केंद्रों पर छापामारी की । वहीं एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि केंद्रों का निरिक्षण किया गया । पंचमनगला का केंद्र उसावाँ में चलता पाया गया, लेकिन पंचमनगला पर ग्राहकों को कोई सुविधा नहीं थी इसलिए विभाग से अनुमति लेकर उसावाँ नखासा बाजार में सेंटर खोला गया है ।
उधर ग्रामीणों का आरोप है कि पंचमनगला, गौतरा और उसावाँ के आढ़ती मिलकर किसानों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं । सरकारी गेहूँ क्रय केंद्र एग्रो गोतरा की जगह मंगल बजार उसावाँ में शुरू से ही संचालित है जिसकी ठकेदार निशा देवी पत्नी दिनेश गुप्ता हैं जो एक थोक गल्ला व्यापारी भी हैं । जहाँ किसानों का गेहूं (1500) ₹ प्रति कुंतल खरीदा जा रहा हैं । जिसकी वजह से किसानों को उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिससे शासन की योजनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है । वहीं उसावाँ निवासी दिनेश गल्ला आढ़ती जो कि अपना गेहू स्वयं खरीद कर डाल रहा है । ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि क्षेत्रीय नेता और अधिकारी किसानों की खून पसीने की कमाई को मिलकर ढ़कार रहे हैं ।

काल्पनिक चित्र : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग