उसावाँ में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
उसावां जनमत । मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव करौरी सैदपुर में सुबह आठ बजे के करीब रामकली (50) पत्नी भोलावाज की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई । पुलिस के अनुसार मृतका के पक्ष का आरोप है कि मृतका रामकली के गांव के ही एक व्यक्ति पर रुपये आ रहे थे जिन्हें महिला लेने गयी थी वहाँ से लौटने के बाद महिला की मृत्यु हो गयी, पुलिस ने शव को शीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । समाचार लिखे जाने तक मृतका के पक्ष की ओर से थाने में किसी के भी खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है ।
टिप्पणियाँ