दलित प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : मोहम्मद नज़र

सहसवान जनमत । दलित प्रधान पति के साथ लेखपाल द्वारा अभद्रता और कमरे में बंद करके मारपीट करने के विरोध में आज तहसील क्षेत्र से दर्जनों ग्राम प्रधानों ने ब्लाक परिसर में पहुँचकर धरना प्रदर्शन किया । आरोप है कि  तहसील क्षेत्र के लेखपाल सुमित द्वारा जनता की समस्याओं को लेकर मिलने गए ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली के दलित प्रधान पति और उनके पुत्र को तहसील के कमरे में बंद करके की गई अभद्रता और मारपीट की जाने तथा फर्जी मनगढ़ंत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । इसी के विरोध में आज सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि संबंधित लेखपाल को शीघ्र सस्पेंड नहीं किया गया तथा दलित प्रधान पति के विरूद्ध दर्ज कराये गए फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो क्षेत्र के सभी प्रधान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे साथ ही तहसील परिसर में तालाबंदी कर चक्काजाम भी किया जायेगा । इसका उत्तरदायित्व संबंधित तहसील प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों का होगा ।
धरने को संबोधित करते हुए प्रधान संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहनपाल साहू ने कहा कि तहसील के लेखपाल सुमित व उसके साथियों द्वारा एक दलित प्रधान पति व उसके पुत्र के साथ जो घटना को अंजाम दिया गया है वह बेहद निन्दनीय है । जब तक ऐसे दलित विरोधी लेखपालों को सस्पेंड कर उनपर कार्यवाही नहीं की जाती तब तक यह आरपार की लड़ाई जारी रहेगी ।
संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रधान ने उपस्थित प्रधानों से कहा जब तक अपने हक की लड़ाई संगठित होकर नहीं लड़ोगे तब तक ऐसी घटनाएं निरंतर होती रहेंगी । जिलाध्यक्ष ने जिले भर के प्रधानों से कल ब्लॉक परिसर में पहुँचकर आन्दोलन को आगे जारी रखने का आह्वान किया । वहीं मोहम्मद नज़र ने कहा कि किसी भी प्रधान का शोषण और खासकर किसी दलित प्रधान का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । इनके अलावा लताफत हुसैन, वृजवासी लाल, सुभाष सिंह, मंगेश कुमार, देव शरण आदि ने भी संबोधित किया । धरने में शानू चौधरी, प्रताप सिंह यादव, जुगनू, तेग सिंह, मक्खन लाल, राकेश, किशवर अली, अच्छन, राम सिंह, हशमत अली, हशरत मुखिया, अजमत, मुन्नालाल, किशनवीर, अतर सिंह सहित सैकड़ों प्रधान उपस्थित रहे ।

ब्लाक परिसर में प्रधानों के धरने को संबोधित करते हुए मोहम्मद नज़र : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग