गंगा नहाने गये चार युवक डूबे, तीन की मौत /Janmat Express
बदायूँ जनमत । उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला घाट पर गंगा नहाने आये चार युवक गंगा नदी में डूब गए । किसी तरह गोताखोरों ने एक युवक को तो बचा लिया लेकिन तीन की डूबने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि चारो युवक राजस्थान के है और वह यहां गंगा नहाने आये थे। मरने वाले सुमित, अनिल, शैलेंद्र की मौत हो गई । वहीं अमित को गोताखोरों ने बचाया लिया । राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्राम सिकाम के निवासी हैं चारो युवक ।
काल्पनिक चित्र : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ