बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग संगठन की ओर से जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसका मुख्य कारण पेड़ पौधो का निरन्तर नष्ट होना है । इसलिए संगठन चाहता है जनपद में ज़्यादा से ज़्यादा पौधरोपण किया जाये । जिसमें आपका सहयोग अति आवश्यक है, आप चाहें तो शहर के सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों, सरकारी दफ्तरों जहाँ पेड़ न लगें हों में पौधरोपण किया जावे । इसके लिए पौधो की व्यवस्था हमारा संगठन करने को तैयार है । संगठन के निवेदन पर जिलाधिकारी की ओर से आश्वासन दिया गया कि आप बस्ती बस्ती जाकर कुछ घरों को चिन्हित कर लें । इस नेक कार्य में हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा । संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने ज़िला अधिकारी द्वारा सहयोग का आश्वाशन देने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद संगठन के ज़िला अध्यक्ष सरफ़राज़ अब्बासी ने कार्यकर्तओं को बताया की पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा हमें अपने जीवन में पेड़ के महत्व को समझना चाहिये और जीवन को बचाने के लिये, धरती पर पर्यावरण को बचाने के लिये और पृथ्वी को हरित पृथ्वी बनाने के लिये पेड़ों को बचाने के लिये अपना सबसे बेहतर प्रयास करना चाहिये। पेड़ सोने की तरह मूल्यवान है इसी वजह से इन्हें धरती पर “हरा सोना” कहा जाता है । इसके बाद ज़िला उपाध्यक्ष शहवाज अंसारी ने कार्यकर्ताओं को कहा की पेड़ धरती पर बारिश का साधन होता है क्योंकि वो बादलों को आकर्षित करते हैं जो अंत में बारिश लाता है। ये मृदा अपरदन होने से भी बचाते हैं और प्रदूषण से बचाने के द्वारा पर्यावरण को ताजा रखते हैं। इसलिए हमें अपने आस पास भी पेड़ पौधो की देख भाल करना चाहिए और ज़्यादा ज़्यादा पेड़ लगाने का काम करना चाहिए। इस मौके पर वीरेंदर कुमार जाटव ने कहा कि प्रकृति के द्वारा दिया गया हमारे जीवन में पेड़ बहुत अनमोल उपहार है । पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है जिसे धरती पर रहने वाले हरेक इंसान को समझना और मानना चाहिये । इस मौके पर शमशाद सिद्दीक़ी, सोहिल सैफी, मुस्लिम अंसारी, अतीक अंसारी, रेहान प्रधान, नाज़ली खान, अकरम चौधरी, राकेश मौर्य, सरताज, सुमित साहू , सचिन कुमार, सुमित गुप्ता, निश्चल पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।
|
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते हुए शिक्षित युवा वर्ग के कार्यकर्ता : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ