पुलिस और पत्रकार मनुष्य की दोनों आँखों जैसे : भूषण वर्मा (सीओ उझानी)
बदायूँ जनमत । ऑल इण्डिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) द्वारा शहर के नगर कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें पत्रकारों पर हो रहे आत्याचार एवं शोषण पर गंभीरता से चर्चा की गयी, और पत्रकार सुरक्षा एवं सम्मान के लिए एक नई रणनीति बनाई गयी। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए कुछ नये पदाधिकारियों को आईरा की
जिम्मेदारी दी गयी है।
शहर में रतनलाल मंदिर परिसर में नगरीय कार्यालय पर आईरा की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि भूषण वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी उझानी रहे और अध्यक्षता आईरा के प्रदेश संरक्षक एवं रिटायर्ड पुलिस
इंस्पेक्टर रामशरन मिश्रा की । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री वर्मा ने आईरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईरा ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है। श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस और पत्रकार मनुष्य की दोनों आंखों जैसे है, जो कि दोनों ही होने पर बेलेंस बनता है। पत्रकार समाज का एक आईना है और पत्रकारों पर समाज की नही बल्कि पुलिस विभाग भी बहुत विश्वास करता है, अधिकांश घटनाओं में पुलिस खुद पहले पत्रकारों को बुलाती है। आईरा के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद ने कहा कि आईरा पूरे भारतवर्ष का एक मात्र ऐसा पत्रकार संगठन है जो कि पूरे भारत के 36 राज्यों में से 24 राज्यों में पत्रकार हित और सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कार्यरत है । आईरा ने हमेशा पत्रकार हित के लिए जंग लड़ी है और यह जंग आगे भी जारी रहेगी । आईरा के जोन सेक्रेटरी फरीद इदरीशी ने कहा कि पत्रकार को अपना को अपने कर्तव्य और अधिकार की जानकारी होना बहुत की जरूरी है आज बहुत से पत्रकारों को यह ही नही पता है कि हमारे कर्तव्य और अधिकार है क्या, ? कार्यक्रम के दौरान आईरा की नगर कमेटी ने सभी अतिथियों का फूल मलाएं एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं संगठन का विस्तार करते हुए दीपक शंखधार को बदायूं नगरध्यक्ष और आशु शर्मा को वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, वहीं रंजीत सिंह को नगर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मलाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान एमटी रजा, क्रान्ति शाक्य, राजकुमार मौर्य, राहुल कुमार, शांति स्वरूप शर्मा, राजकुमार सिंह, राहुल ब्रजवासी, शाह आलम समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। आईरा के वरिष्ठ जिला संरक्षक सुरेश प्रसाद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन कवि पवन शंखधार ने किया।
आईरा ने की शोकसभा आयोजित
बदायूँ जनमत । ऑल इण्डिया रिपोट्र्स एसोसिएशन (आईरा) ने एक शोकसभा आयोजित की। विदित रहे कि पूर्व में वरिष्ठ पत्रकार बीपी गौतम की माताश्री का निधन हो गया था, वहीं कुछ दिन पूर्व बिसौली निवासी और आईरा के जोन सेक्रेटरी फरीद इदरीशी के बालिद (पिता) का इन्तकाल हो गया था ।
वहीं कुछ दिन पूर्व पत्रकार संजय सिंह गौर की धर्मपत्नी का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था। वहां उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति और इस दुख भरी घड़ी में मृतक के परिवार को हिम्मत और सहनशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
जिम्मेदारी दी गयी है।
शहर में रतनलाल मंदिर परिसर में नगरीय कार्यालय पर आईरा की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि भूषण वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी उझानी रहे और अध्यक्षता आईरा के प्रदेश संरक्षक एवं रिटायर्ड पुलिस
इंस्पेक्टर रामशरन मिश्रा की । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री वर्मा ने आईरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईरा ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है। श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस और पत्रकार मनुष्य की दोनों आंखों जैसे है, जो कि दोनों ही होने पर बेलेंस बनता है। पत्रकार समाज का एक आईना है और पत्रकारों पर समाज की नही बल्कि पुलिस विभाग भी बहुत विश्वास करता है, अधिकांश घटनाओं में पुलिस खुद पहले पत्रकारों को बुलाती है। आईरा के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद ने कहा कि आईरा पूरे भारतवर्ष का एक मात्र ऐसा पत्रकार संगठन है जो कि पूरे भारत के 36 राज्यों में से 24 राज्यों में पत्रकार हित और सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कार्यरत है । आईरा ने हमेशा पत्रकार हित के लिए जंग लड़ी है और यह जंग आगे भी जारी रहेगी । आईरा के जोन सेक्रेटरी फरीद इदरीशी ने कहा कि पत्रकार को अपना को अपने कर्तव्य और अधिकार की जानकारी होना बहुत की जरूरी है आज बहुत से पत्रकारों को यह ही नही पता है कि हमारे कर्तव्य और अधिकार है क्या, ? कार्यक्रम के दौरान आईरा की नगर कमेटी ने सभी अतिथियों का फूल मलाएं एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं संगठन का विस्तार करते हुए दीपक शंखधार को बदायूं नगरध्यक्ष और आशु शर्मा को वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, वहीं रंजीत सिंह को नगर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मलाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान एमटी रजा, क्रान्ति शाक्य, राजकुमार मौर्य, राहुल कुमार, शांति स्वरूप शर्मा, राजकुमार सिंह, राहुल ब्रजवासी, शाह आलम समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। आईरा के वरिष्ठ जिला संरक्षक सुरेश प्रसाद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन कवि पवन शंखधार ने किया।
आईरा ने की शोकसभा आयोजित
बदायूँ जनमत । ऑल इण्डिया रिपोट्र्स एसोसिएशन (आईरा) ने एक शोकसभा आयोजित की। विदित रहे कि पूर्व में वरिष्ठ पत्रकार बीपी गौतम की माताश्री का निधन हो गया था, वहीं कुछ दिन पूर्व बिसौली निवासी और आईरा के जोन सेक्रेटरी फरीद इदरीशी के बालिद (पिता) का इन्तकाल हो गया था ।
वहीं कुछ दिन पूर्व पत्रकार संजय सिंह गौर की धर्मपत्नी का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था। वहां उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति और इस दुख भरी घड़ी में मृतक के परिवार को हिम्मत और सहनशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
टिप्पणियाँ