नवादा प्रधान ने कराया रोज़ा इफ्तार का आयोजन
बदायूँ जनमत । खेड़ा नवादा प्रधान ने रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया । जिसमें सपा के कई कद्दावर नेताओं के अलावा सैकडों रोज़ादारों ने शिरकत की ।
खेड़ा नवादा स्थित नसीम मियां की कोठी के सामने ग्राम प्रधान लल्ला की ओर से आज वुधवार को रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया गया । जिसमें सपा के पूर्व सदर विधायक व मंत्री आबिद रजा, हिमांशु यादव, अशोक यादव, डॉक्टर शकील, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां, रिजवान, सरताज अली खान, जावेद, हसीब खान, पप्पू सलमानी, दिलशाद, अकील नोमानी, आदि रोजेदार मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन)
रोज़ा इफ्तार में मौजूद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा, हिमांशु यादव व अन्य ।
जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ (9997667313)
खेड़ा नवादा स्थित नसीम मियां की कोठी के सामने ग्राम प्रधान लल्ला की ओर से आज वुधवार को रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया गया । जिसमें सपा के पूर्व सदर विधायक व मंत्री आबिद रजा, हिमांशु यादव, अशोक यादव, डॉक्टर शकील, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां, रिजवान, सरताज अली खान, जावेद, हसीब खान, पप्पू सलमानी, दिलशाद, अकील नोमानी, आदि रोजेदार मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन)
रोज़ा इफ्तार में मौजूद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा, हिमांशु यादव व अन्य ।
जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ (9997667313)
टिप्पणियाँ