बेटे के पहला रोज़ा रखने पर कराया इफ्तार / जनमत एक्सप्रेस
बदायूँ जनमत । सैय्यद अजीम अली रिजवी के बेटे आतिफ अली रिजवी द्वारा पहला रोज़ा रखने पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया । शहर के शहनाई मैरिज लॉन में रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ जिसमें शहर व आसपास के कस्बों के गणमान्य लोग, औरतें व बच्चे शामिल हुए ।
इस मौके पर सैयद साजिद अली, कारी अब्दुल रसूल, सैदपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पति विकार खाँन, हैदर अली, वसीम रिजवी, मोहम्मद फहीम अली रिजवी स्टेनो DM, सैयद साकिर अली रिजवी आदि सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने रोज़ा इफ्तार में शिरकत की ।
(रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन)
इस मौके पर सैयद साजिद अली, कारी अब्दुल रसूल, सैदपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पति विकार खाँन, हैदर अली, वसीम रिजवी, मोहम्मद फहीम अली रिजवी स्टेनो DM, सैयद साकिर अली रिजवी आदि सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने रोज़ा इफ्तार में शिरकत की ।
(रिपोर्ट - इंतज़ार हुसैन)
- रोज़ा इफ्तार करते हुए रोज़ादार : जनमत एक्सप्रेस (9997667313)
टिप्पणियाँ