पेड़ हमारा पेट भरते हैं : शाहबाज हुसैन (जिला उपाध्यक्ष शिक्षित युवा वर्ग)
बदायूँ जनमत । शिक्षित युवा वर्ग की ओर से चलाये जा रहे महा अभियान "एक इंसान एक वृक्ष" के तहत आज ज़िला चिकित्सालय परिसर में चिकित्सालय प्रबन्धक डॉ अम्बिका श्रीवास्तव और कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उदयवीर सिंह के समर्थन से शिक्षित युवा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन अंसारी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । इस मौके पर शाहबाज हुसैन ने कहा की पेड़ हमारा पेट भरते हैं, हमें जिंदा रखने के लिए हवा देते हैं, थकान लगने पर छाया देते हैं। पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं इसलिए व्यक्ति को हर साल कम से कम 10 पौधे जरूर लगाना चाहिए। इसके बाद संगठन के सचिव विरेन्द्र कुमार जाटव ने कहा की शिक्षित युवा वर्ग द्वारा "एक इन्सान एक वृक्ष "यह शब्द भले ही छोटा हो, लेकिन मानव जीवन के लिए बहुत ही अनमोल हैं। शिक्षित युवा वर्ग ने इसी शब्द को आधार बनाकर जनपद में पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान छेड़ा। पेड़ों की जनसंख्या बढ़ाने का ये अभियान अब पब्लिक का अभियान बन गया है। इस मौके पर चिकित्सालय प्रबन्धक डॉ अम्बिका श्रीवास्तव ने शिक्षित युवा वर्ग द्वारा कार्य को सराहा और कहा पेड़ लगाना बहुत नेक कार्य है और उन्होंने कहा की पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है। इसके बाद कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उदयवीर सिंह ने भी शिक्षित युवा वर्ग को इस अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की अस्पताल परिसर छायादार पेड़ लगाने से मरीज़ो के साथ आये तीमार दारों को फायदा मिलेगा ही साथ साथ पेड़ के द्वारा जो शुद्ध हवा मिलेगी उससे अस्पताल परिसर का वातवरण भी स्वच्छ होगा । उससे अस्पताल के मरीज़ों को खूब फायदा पहुंचेगा और कहा कि इस तरह के नेक कार्य आज की युवा पीढ़ी को ज़्यादा से ज़्यादा करना चाहिए आखिर में संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी और संगठन के जिला अध्यक्ष सरफ़राज़ अब्बासी ने चिकित्सालय प्रबन्धक डॉ अम्बिका श्रीवास्तव और कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उदयवीर सिंह का इस नेक कार्य में समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया और चिकित्सालय प्रबन्धन के समर्थन से अस्पताल परिसर में इस अभियान "एक इन्सान एक वृक्ष "के तहत 100 पेड़ लगाने का आह्वान लिया इस मौके पर सोहिल सैफी ,साजिद मिर्ज़ा, शमशाद सिद्दीकी, राकेश मौर्य, सुमित साहू, रिहान अहमद, आसिफ शेख, आबिद अली, सरताज अब्बासी, सुमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ