बदायूँ सिविल लाइन थाने के सामने लूट / जनमत एक्सप्रेस

बदायूँ जनमत । दबंगों ने हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने थाने के सामने ही लूट कर ली, और जब पीडित अपनी फरियाद लेकर थाने पहुँचा तो उसे पुलिस ने डाँटकर भगा दिया । पीड़ित ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में लूट का माल वापस कराने और कार्रवाई करने की माँग की है ।
आरोप है कि थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव सूर्य नगला निवासी सुमित कुमार पुत्र रामनाथ सिंह अपनी बहन और बहनोई के बीच हुए विवाद का फैसला कराने कल सोमवार को थाना सिविल लाइन गया था । तभी भगवान सिंह पुत्र रामनाथ सिंह निवासी ग्राम गौरामई और राजेन्द्र पुत्र नत्थूलाल निवासी नगला शर्की थाना सिविल लाइन ने थाने के सामने ही पाँच हजार रूपये, एक सोने की अँगूठी व एक मोटर साइकिल यूपी 24 एसी 0679 छीन ली और पीड़ित से मारपीट भी की गई । आरोप है कि जब इसकी शिकायत लेकर पीड़ित थाना सिविल लाइन पहुँचा तो उसे वहाँ से डाँटकर भगा दिया । आज मंगलवार को प्रार्थी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग