स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में हमला निंदनीय और शर्मनाक: मौलाना महमूद मदनी

नई दिल्ली जनमत । जमीअत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने प्रसिद्ध समाजसेवी व आर्य समाजी नेता स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। मौलाना मदनी ने कहा कि भीड़ बनाकर जिस तरह से असामाजिक तत्वों ने 80 साल के इस हिंदू धार्मिक नेता पर हमला किया, उनके कपड़े फाड़े, पीटा वह  बेहद निंदनीय और शर्मनाक घटना है. उन्होंने के कहा कि एक मज़हबी नेता की बेइज़्ज़ती भारतीय संस्कृति और उसके सभ्य समाज को दाग़दार करने वाला अमल है।
मौलाना मदनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में हत्यारा भीड़ पर कण्ट्रोल करने का निर्देश दिया है, लेकिन इसके बावजूद, इस तरह के हमले बढ़ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि इस बात की सख्त ज़रूरत है कि घृणा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सभी धर्मों और समाज को लोग संयुक्त रूप से क़दम उठायें, तभी जाकर ऐसी ताक़तों को विफल बनाया जा सकता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग