अशरफ सलमानी बनें आबिद रज़ा फैन्स क्लब के शहर अध्यक्ष
बदायूँ जनमत । संबंधित प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी सरताज अली खान ने मोहल्ला वोडो टोला निवासी अशरफ हुसैन सलमानी पुत्र दिलशाद हुसैन को आबिद रजा फैंस क्लब का शहर अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इस मौके पर आबिद रज़ा फैन्स क्लब के जिला अध्यक्ष सलमान अकरम ने उनको बधाई देते हुए कहा कि अशरफ सलमानी के नगर (शहर) अध्यक्ष बनने से आबिद फैन्स क्लब और अधिक मजबूत होगा। नगर अध्यक्ष बनने के बाद अशरफ हुसैन सलमानी पूर्व मंत्री आबिद रजा के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने भी उनको नगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी ।
इस अवसर पर आबिद रजा फैन्स क्लब के जिला अध्यक्ष सलमान अकरम ,जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आशु, रोहताश, मौज़म,जावेद, जसीम, आमिर, तौसीफ, जाबिर, अशरफ, सोनू, रेहान, आदिल आदि मौजूद रहे ।
नवनियुक्त शहर अध्यक्ष को बधाई देते पूर्व मंत्री आबिद रज़ा : जनमत एक्सप्रेस ।
इस मौके पर आबिद रज़ा फैन्स क्लब के जिला अध्यक्ष सलमान अकरम ने उनको बधाई देते हुए कहा कि अशरफ सलमानी के नगर (शहर) अध्यक्ष बनने से आबिद फैन्स क्लब और अधिक मजबूत होगा। नगर अध्यक्ष बनने के बाद अशरफ हुसैन सलमानी पूर्व मंत्री आबिद रजा के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे । पूर्व मंत्री आबिद रजा ने भी उनको नगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी ।
इस अवसर पर आबिद रजा फैन्स क्लब के जिला अध्यक्ष सलमान अकरम ,जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आशु, रोहताश, मौज़म,जावेद, जसीम, आमिर, तौसीफ, जाबिर, अशरफ, सोनू, रेहान, आदिल आदि मौजूद रहे ।
नवनियुक्त शहर अध्यक्ष को बधाई देते पूर्व मंत्री आबिद रज़ा : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ