यूपी पुलिस के इन दो जांबाजों ने बचाई इंजीनियरिंग के छात्र की जान

मुरादाबाद जनमत । मंगलवार रात शहर की रोडवेज चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने साहसी कदम उठाते हुए एक छात्र को तब जिंदा बचा लिया जब वहां खड़ा हर शख्स उसके जिन्दा बचा रहने की उम्मीद छोड़ चुका था। रोडवेज चौकी से सटे नाले में एक इंजीनियरिंग का छात्र उस समय गिर गया जब वो रामपुर जाने के लिए बस का इन्तजार कर रहा था। सिर्फ उसका एक हाथ ही दिख रहा था तभी दो पुलिस कर्मी देवदूत बनकर आये और उसे मौत के मुंह से खींच लाये।
सोमवार की रात करीब दो बजे रामपुर के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र मुन्ने रावत मुरादाबाद रोडवेज पर बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से गहरे नाले में गिर गया और नाले के दलदल में फंस गया और धीरे धीरे नाले में समाता चला गया । नाले के पास में चाय वाले लड़के ने नाले में गिरते हुए छात्र को देख लिया नाले के पास बनी रोडवेज पुलिस चौकी पर उसने पुलिस कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने जब नाले में देखा तो मुन्ने रावत सर तक नाले में डूब गया था केवल हाथ दिखाई दे रहा था। सिपाही सोहन पाल और आजाद सिंह ने देर ना करते हुए चौकी पर लगे लाउडस्पीकर के तार को तोड़कर उसका फंदा बनाकर उसके हाथ मे फाँस दिया और स्थानीय लोगो की मदद से मुन्ने रावत को बाहर निकाल लिया ।
बाहर निकाल कर पानी डालकर नहलाया गया । मुन्ने के मुंह मे नाले का गंदा पानी चला गया जिसके लिए उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद लोग बोले कि अगर सिपाही सोहन पाल और आजाद सिंह फुर्ती नही दिखाते तो मुन्ने रावत की मौत निश्चित थी ।
मौत के मुँह से छात्र को ऐसे छीन लाये यूपी पुलिस के ये दो जाबाज ।

(रिपोर्ट - साहिब ए आलम) : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग