अब मंत्री, विधायकों के खिलाफ भी आप कर सकेंगे शिकायतें, लोक आयुक्त टीम सुनेगी जनशिकायतें
बदायूँ जनमत । लोक आयुक्त प्रशासन लखनऊ के प्रभारी प्रचार-प्रसार कार्यक्रम एवं अपर निजी सचिव अवनीश शर्मा ने बताया कि मंत्री, विधायकों व अन्य लोक सेवकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग व कुप्रशासन के शिकायतों को लोक आयुक्त प्रशासन में दाखिल करने की जानकारी दिए जाने हेतु जनपद में प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लोक आयुक्त प्रशासन की चार सदस्यीय टीम राहुल रुसिया, पुलिस उपधीक्षक/अन्वेषण अधिकारी सुमित टण्डन, समीक्षा अधिकारी राहुल प्रताप, कम्प्यूटर ऑपरेटर जावेद अहमद, आरक्षी 24 अगस्त 2018 को टीम सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा नियत स्थान निरीक्षण भवन बदायूँ में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 12 बजे से किसान चीनी मिल्स लि0 बदायूँ में प्रचार प्रसार का कार्यक्रम करेंगी। जनपद के समस्त निवासियों को अवगत कराना है कि उक्त टीम के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं एवं नियमानुसार अपनी लिखित समस्या को लोक आयुक्त के अवलोकन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा उन्हें दे भी सकते हैं। प्रचार प्रसार का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार/कुप्रशासन से प्रदेश को मुक्त बनाना एवं जन-जन में जागरुकता फैलाना है ।
(रिपोर्ट - मुहम्मद नईम) : जनमत एक्सप्रेस ।
(रिपोर्ट - मुहम्मद नईम) : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ