शाह सकलैन अकेडमी और तहरीके दावते इस्लामी ने बाढ़ पीड़ितों को बाँटी राहत सामिग्री
बदायूँ जनमत । उसहैत क्षेत्र में गंगा किनारे बसे गाँव अहमद नगर बछौरा में बाढ़ के कारण अब तक करीब 35 मकान कटान का शिकार हो चुके हैं । गंगा का जलस्तर तो कम है लेकिन कटान अभी भी जारी है । ऐसे में ग्रामीण खासे भयभीत हैं । जहाँ शासन और प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से हाथ खींच लिए हैं वहीं दर्जनों सामाजिक और धार्मिक संगठन गाँव पहुँचकर राहत सामिग्री बाँट रहे हैं ।
उसहैत क्षेत्र के गाँव अहमद नगर बछौरा में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सबसे पहले इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड पहुँचा इसके बाद तहरीक ए सुन्नियत के सदस्यों ने पहुँचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामिग्री बाँटी । वहीं आज रविवार को शाह सकलैन अकेडमी की ककराला यूनिट और तहरीके दावते इस्लामी के दर्जनों सदस्यों ने संयुक्त रूप से सैकड़ों पीड़ित परिवारों को राहत सामिग्री बाँटी । शाह सकलैन अकेडमी के सदस्य हाफिज जान मुहम्मद सकलैनी ने बताया कि समस्त ककराला के लोगों की सहयोग से यह संभव हो सका है । उन्होंने बताया कि लगभग सौ हिंदू मुस्लिम पीड़ित परिवारों को पाँच किलो आंटा, तीन किलो चावल, एक एक किलो दालें, रिफाइंड, प्याज, धनियां, मसाले और जरूरतमंदों को कपड़े आदि बाँटे गए हैं ।
इस मौके पर मुदस्सिर खाँन, तसखीर आलम, आलम जेब अत्तारी, ताहिर सकलैनी, मुंतखब सकलैनी, शाहिद सकलैनी, हाफिज इस्लाम, अलीदराज अत्तारी, अहसन सकलैनी, तौसीफ सकलैनी, हाफिज अयाज सकलैनी, फैज मुहम्मद सकलैनी, नायब सकलैनी, अमजद सकलैनी आदि मौजूद रहे ।
उसहैत के ग्राम अहमद नगर बछौरा में राहत सामिग्री बाँटते लोग : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ