शहर के प्रमुख मार्गों से निकली काँग्रेस की संकल्प यात्रा प्रभात फेरी

बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 29 सितम्बर 2018 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद राज बब्बर के निर्देशानुसार 25 सितम्बर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष संकल्प यात्रा प्रभात फेरी के तहत उत्तर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में संकल्प यात्रा व फेरी जोगीपुरा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से होकर शिव मंदिर गांधी ग्राउंड, छ: सड़का, होते हुए खैराती चौक, नेहरू चौक से होकर गोपी चौक, लावेला चौक से कांग्रेस कार्यालय तक रामधुन गाते हुए निकाली गई । कार्यालय पर आकर शपथ ग्रहण कराई गई ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि अब भाजपा की केंद्र एवम प्रदेश पुलिस हिंसा पर उतर आई है । आये दिन फ़र्ज़ी इनकाउंटर करने लगी है । नेता से लेकर अधिकारियो तक बेलगाम हो गए, जिसको देखकर ही हम कांग्रेसजन महात्मा गांधी की विचारधारा सत्य और अहिंसा को आमजन तक पहुचाने का काम कर रहै है । इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान, अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन बब्बू चौधरी, नईमा बेगम, सीमा बेगम, बाबू भाई, ज्याउद्दीन, नबाब दूल्हे, बेबी, फ़ीरोज़, अरसान, हाज़िक, आदि कार्यकर्ता एवम मोहल्लेवासी मौजूद रहे ।
काँग्रेसियों द्वारा शहर में निकाली गई संकल्प यात्रा प्रभात फेरी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग