मुकम्मल कुरान होने पर बच्चों को इनामात से नवाजा / Janmat
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला सोथा स्थित मदरसा तालीम-उल-क़ुरान, खाँन वाली मस्जिद में क़ुरान पड़ कर फ़ारिग हुए बच्चों को इनामात से नवाजा गया ।
मुकम्मल कुरान करने बाले बच्चों में अली नवाज़, सादिक़ हुसैन, मोहम्मद सादिक़ आदि बच्चों का फूलों के हार से इस्तक़बाल किया गया । साथ ही इनामात तक़सीम किए गए । वहीं मदरसे में पड़ने वाले बच्चों में शरीक, फ़ज़ल, फैज़, आसिम, साहिल, आलिया, नबिया, सय्यद मुज़म्मिल, मोहम्मद अनीस आदि को भी इनामात से नवाज़ा गया और बच्चों की हौसले अफ़ज़ाई की गई ।
इस मुबारक मौके पर हाफ़िज़ यासीन क़ादरी ने तबर्रुक़ात पर फात्हाँख्वानी कर देश व दुनिया की भलाई की दुआ की ।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ निज़ामी, अथर जमाल, काशिफ कुरैशी, हन्नान क़ादरी, डॉ. नजमी, फैज़ुल साकिब, नसर जमाल, सोहिल, साकिब, रियासत, हैदर, काशियांन, साजिद हुसैन अदि लोग मौजूद रहे ।
मुकम्मल कुरान करने बाले बच्चों में अली नवाज़, सादिक़ हुसैन, मोहम्मद सादिक़ आदि बच्चों का फूलों के हार से इस्तक़बाल किया गया । साथ ही इनामात तक़सीम किए गए । वहीं मदरसे में पड़ने वाले बच्चों में शरीक, फ़ज़ल, फैज़, आसिम, साहिल, आलिया, नबिया, सय्यद मुज़म्मिल, मोहम्मद अनीस आदि को भी इनामात से नवाज़ा गया और बच्चों की हौसले अफ़ज़ाई की गई ।
इस मुबारक मौके पर हाफ़िज़ यासीन क़ादरी ने तबर्रुक़ात पर फात्हाँख्वानी कर देश व दुनिया की भलाई की दुआ की ।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आतिफ निज़ामी, अथर जमाल, काशिफ कुरैशी, हन्नान क़ादरी, डॉ. नजमी, फैज़ुल साकिब, नसर जमाल, सोहिल, साकिब, रियासत, हैदर, काशियांन, साजिद हुसैन अदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ