भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला, तहसील व विकास खंड समन्वयकों की बैठक सम्पन्न

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला, तहसील व विकास खंड समन्वयकों की एक बैठक अभियान के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई । वहीं बैठक में संगठन के विस्तार की योजना बनाई गई ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि सभी समन्वयक 31 अक्टूबर 2018 तक प्रत्येक विकासखण्ड में न्यूनतम पचास सूचना कार्यकर्ता नियुक्त करने हेतु सक्रियता से कार्य करें। नवम्बर माह में जिला मुख्यालय पर सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध मार्च निकालने का कार्यक्रम रहेगा। इस बार दिसम्बर माह में आयोजित होने वाला उपवास का कार्यक्रम कृषकों को समर्पित रहेगा। जनपद के कृषकों की महत्वपूर्ण समस्याओं मेडिकल कॉलेज व सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को भूमि का पूरा मूल्य व नौकरी दिलाने, फसल का वास्तविक मूल्य बिना किसी बाधा के दिलाने एवं कृषक कल्याण हेतु सन्चालित सरकारी योजनाओं का लाभ कृषकों को दिलाये जाने के लिए 25 दिसंबर 2018 से अनिश्चितकालीन उपवास मालवीय आवास गृह बदायूं पर आरंभ किया जायेगा ।
बैठक के अन्त में जिला समन्वयक रामगोपाल के पिता के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
बैठक में प्रमुख रूप से भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक डॉ एस के सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता,सह जिला समन्वयक समशुल हसन, तहसील समन्वयक बिसौली शिव ओम शन्खधार, तहसील समन्वयक सहसवान सत्य प्रकाश सैनी, तहसील समन्वयक दातागंज अखिलेश सिंह, तहसील समन्वयक बदायूं राम-लखन, तहसील समन्वयक बिल्सी आकाश तोमर, विकास खंड समन्वयक उसावां असद अहमद, विकास खंड समन्वयक उझानी श्रीराम, कुंवर पाल, महाराम, सत्यपाल सिंह, ध्रुव कुमार आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग