आईटी विभाग भाजपा का महत्वपूर्ण विभाग है : सुधीर श्रीवास्तव

बदायूँ जनमत । आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग की जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में आयोजन हुआ । बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने की और मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सहसंयोजक राम लखन सिंह रहे । विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे । कार्यक्रम का संचालन सागर सक्सेना ने किया । आई टी विभाग की बैठक में सभी जिला टीम व सभी विधानसभाओ और सभी मंडल के संयोजक, 2-2 सहसंयोजक उपस्थित रहे ।
जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने कहा आई टी विभाग भाजपा का एक महत्वपूर्ण विभाग है। जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में आई टी विभाग ने अभूतपूर्व कार्य कर भारी बहुमत की सरकार बनाई उसी प्रकार लोकसभा चुनावो में एक फिर भारी बहुमत की सरकार बनानी है।सदर विधायक श्री महेश चंद्र जी कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश उन्नति के शिखर पर है । मोदी सरकार के लिए जनता में अपार उत्साह है । फिर से मोदी सरकार भारी बहुमत से लानी है ।
रामलखन सिंह ने नमो एप्प के बारे बताया कि प्रत्येक मोबाइल में नमो एप्प डाऊनलोड करवाये । सभी सेक्टर पर व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने को कहा । जिला संयोजक कृष्णवीर सिंह ने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी दी एवं वैठक में उपस्थित सभी आई टी विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया ।
बैठक में जिला सह संयोजक नंदकिशोर चौहान नंदू भइया, राजेश शर्मा, स्वप्निल वर्मा, पंकज माथुर, विनीत पांडेय, शरद भारद्वाज, अनुराग दीक्षित, देवेश तोमर, सागर सक्सेना,अमित सिंह, आशीष शाक्य विधानसभा संयोजंक, सहसंयोजक कुलदीप ठाकुर, झुनेन्द्र कश्यप, शैलेन्द्र सिंह,पीयूष राठी, गुड्डू गुप्ता, योगेश मौर्य, अवनीश सिंह एवं सभी मंडल संयोजक, सहसंयोजक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग