सपा नेता स्वाले चौधरी ने दिखाया झूठ को आईना "देवेंद्र शाक्य ने कटुआ नहीं कदुआ कहा था"

बदायूँ जनमत । मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने आखिरकार झूठ को सच का आईना दिखा ही दिया । सपा नेता श्री चौधरी ने झूठ का सहारा लेकर अपनी राजनीति चमकाने बाले नेताओं के मंसूबों पर एक वीडियो वायरल करके पानी फेर दिया । साथ हीं उन्होंने कई सवाल भी दागे हैं ।
आपको बता दें कि कुछ माह पहले उसावां रोड़ स्थित पूनम मैरिज हॉल में समाजवादी पार्टी की एक सभा आयोजित हुई थी । जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद थे । वहीं पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा सहित दर्जनों मुस्लिम नेता भी मौजूद रहे थे । जिसमें उपस्थित सभी मंचासीन नेताओं द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए । वर्तमान में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र शाक्य ने भी संबोधित किया था । जिसमें उन्होंने कई बार देहाती भाषा का प्रयोग करते हुए कदुआ (कद्दू) शब्द का प्रयोग किया था । उनकी इस भाषा पर सभा में उपस्थित लोगों ने जोरजोर से ठहठाहाए भी लगाये थे । 
विगत एक नबंवर को जब भाजपा सदर विधायक महेश गुप्ता के प्रयास से प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक आबिद रज़ा का सोत नदी के निकट बना मैरिज लॉन तोड़ा गया तब सांसद धर्मेंद्र यादव पर पूर्व विधायक ने कई संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें मुस्लिम विरोधी घोषित कर दिया । इसके चलते जब आपसी जंग की बजह पूछी गई तब बताया गया कि पूनम हॉल में आयोजित सभा में सांसद की मौजूदगी में देवेंद्र शाक्य ने मुसलमानों को कटुआ कहा था । इस पर सांसद ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और सांसद मुसलमानों का अपमान होते देखते रहे इसी बजह से पूर्व विधायक आबिद रज़ा को मुसलमानों का अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ और सांसद का विरोध शुरू कर दिया ।

उधर अब तक इतना सब चलने के बाद सपा के युवा नेता स्वाले चौधरी ने पूनम हॉल की सभा का वह वीडियो वायरल कर दिया जिसमें देवेन्द्र शाक्य ने कई बार देहाती भाषा का प्रयोग कर कदुआ (कद्दू) शब्द कहा । सपा नेता श्री चौधरी ने वीडियो वायरल करते हुए पूर्व विधायक आबिद रज़ा पर कई प्रश्न भी दाग दिये, उन्होंने कहा कि जब बाकई पूनम हॉल में मुसलमानों को कटुआ कहा गया था और आबिद रज़ा स्वयं मौजूद थे अगर उन्हें मुसलमानों के अपमान की इतनी ही चिंता थी तो तुरंत मंच पर विरोध क्यों नहीं किया । उन्होंने यह भी कहा कि जो नेता मुसलमानों की भावनाओं को भड़काकर अपना सियासी फायदा देखते हैं वह मुस्लिम आरएसएस का काम कर रहें हैं । जनता सब जानती है । वायरल वीडियो में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है । झूठ का सहारा लेकर सियासी फायदा हाथियाने का मंसूबा फेल हो गया । उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज कल भी सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ था आज भी है और हमेशा रहेगा । उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व विधायक आबिद रज़ा के विरोध की असल बजह यह है कि जिले के एक सीधे सच्चे और सज्जन व्यक्ति को सांसद की सहमति से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिल गया है । सच्चाई तो यह है कि पूर्व विधायक नहीं चाहते कि जिले में किसी मुसलमान का कद बड़े । पहले भी जब पार्टी ने जिले को उर्दू अकेडमी का चेयरमैन पद और लाल बत्ती से एक मुसलमान को नवाज़ा था तब भी पूर्व विधायक आबिद रज़ा ने खुलकर विरोध किया था और सांसद धर्मेंद्र यादव की तब भी मुखालफत की गई थी । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग