बदायूँ जनमत । विगत 21 नबंवर 2018 को थाना इस्लामनगर पर सूचना मिली की ग्राम नूरपुर पिनौनी की महिला मानदेई पत्नी स्व0 प्रेमपाल का शव मृत अवस्था में सहसवान रोड़ किनारे जंगल में खन्दी में पड़ा है । सूचना पर पहुँँची पुलिस को मौके पर शव मिला, जिसका पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टी हुई तथा मृतका मानदेई के पुत्र राहुल ने दिनांक 22.11.2018 को लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी द्वारा की गयी । दौराने विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आये कि घटना वाले दिन मृतका मानदेई (45) दोपहर 2 बजे के लगभग अपने घर से सहसवान रोड़ पर जंगल में शौच को गयी थी । जहां पर गांव का ही महिपाल पुत्र नत्थू धीमर अपने सरसों के खेत में पानी लगा रहा था तथा मौके पर ही गांव का एक बच्चा लकड़ी काट रहा था । तभी महिपाल ने महिला को अकेले जाते देखकर उसके पास पहुँचा और महिला के साथ झाडियों में खन्दी में गलत काम करने का प्रयास किया, जब महिला ने विरोध किया तो अभियुक्त महिपाल ने बात खुल जाने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी । अभियुक्त के घटना स्थल पर आने व जाने के तथा संर्घष करने के साक्ष्य पाये गये है । अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.11.2018 को जंगल ग्राम नूरपुर पिनौनी से ईख के खेत से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त महिपाल ने मृतका मानदेई के साथ बलात्कार का प्रयास तथा असफल रहने पर उसकी हत्या करने का जुर्म इकबाल किया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
|
घटना से संबंधित जानकारी देते हुए एसएसपी अशोक कुमार : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ