शाह अल्वी एसोसिएशन ने मंडलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बदायूँ जनमत । आज दिनांक 19/11/2018 को शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली शाह के निर्देशानुसार मंडलायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजना गया ।
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव यूथ अली अल्वी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन प्रदेश सरकार से मांग करती है कि हमारे समुदाय का जाति प्रमाण पत्र "फकीर" नाम से जारी होता है उसे "शाह अल्वी" के नाम से जारी किया जाए ।
प्रदेश महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि हर समाज के गलत शब्द को हटाकर उसे उसके सम्मानजनक नाम से जोड़ दिया गया है परन्तु हमारा समाज पिछले कई वर्षों से यह मांग कर रहा है कि हमारे समाज के शब्द फकीर के साथ शाह अल्वी जोड़ दिया जाए । हमारा प्रमाण पत्र, मूल जाति पर नाम फ़कीर से निर्गत करने मे शाह/साई/अल्वी-फकीर/शाहअल्वी सम्बोधित व्यक्तियों से सूची मे इनका नाम शब्द न होने के कारण भ्रम पैदा करके परेशान किया जाता है अन्यथा की स्थिति में पिछड़ी जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाता है । जिसके कारण उत्तर प्रदेश में निवासरत हमारा फकीर समुदाय अधिकांश जनपदों में पिछड़ी जाति आरक्षण लाभ से सूची मे उपनाम न होने के कारण वंचित हो रहा है  । प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष बदायूँ इक़बाल नासिर अल्वी, मंडल अध्यक्ष यासीन अल्वी, जिला अध्यक्ष बरेली पप्पू अल्वी, जिला अध्यक्ष पीलीभीत डॉ नाजिम अल्वी, जिला कोषाध्यक्ष फिरोज अल्वी, नासिर अल्वी, बरेली यूथ अध्यक्ष इमरान अल्वी डम्पी, बुन्दू शाह आदि मौजूद रहे ।
बरेली में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए शाह अल्वी एसोसिएशन के लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग