सपा नेता फ़रहत अली के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे सांसद धर्मेन्द्र यादव
बदायूँ जनमत । विगत दिनों समाजवादी पार्टी के नेता एवं सांसद धर्मेन्द्र यादव के नगर पालिका परिषद बदायूँ में प्रतिनिधि फ़रहत अली के चाचा इतशाम अली का लम्बी बीमारी के चलते देहांत हो गया था । श्री अली के चाचा के देहांत की सूचना मिलने के बाद आज बदायूं दौरें पर आये सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज उनके आवास पर पहुँकर शोक संवेदना व्यक्त की और हर बार की तरह इस बार भी श्री अली की माता से आशीर्वाद लिया । सांसद धर्मेन्द्र ने उनके पैर छुकर और अपने सर पर हाँथ रखवाकर उनसे आशीर्वाद लिया ।
इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ, यामीन उस्मानी, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ शकील अहमद, अवधेश यादव, विपिन यादव, सपा नेता मो मियां, बदायूँ विधान सभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, पम्मी सभासद, मो.नईम सभासद, मो सलीम सभासद, असलम सभासद, मोहतशाम सिद्दीक़ी, फ़हीम उद्दीन, राजू यादव, नरोत्तम यादव, सग़ीर उद्दीन, मेराज चौधरी, शारिक अली, सैफ़ी, अख़्तर, काशान आदि मैजूद रहे ।
इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ, यामीन उस्मानी, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ शकील अहमद, अवधेश यादव, विपिन यादव, सपा नेता मो मियां, बदायूँ विधान सभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, पम्मी सभासद, मो.नईम सभासद, मो सलीम सभासद, असलम सभासद, मोहतशाम सिद्दीक़ी, फ़हीम उद्दीन, राजू यादव, नरोत्तम यादव, सग़ीर उद्दीन, मेराज चौधरी, शारिक अली, सैफ़ी, अख़्तर, काशान आदि मैजूद रहे ।
टिप्पणियाँ