डीसीबी चेयरमैन उमेश सिंह ने गरीबों को बाँटे निशुल्क कंबल
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 30/12/2018 को विश्व मानव रूहानी केंद्र शाखा उघैती पर बेहद गरीब लोगों को विश्वमानव रूहानी केंद्र नवानगर पंचकुला हरियाणा की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम हुआ । कम्बल वितरण उमेश सिंह राठौर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बदायूं, मुकेश शर्मा प्रधानाचार्य हंसवाहिनी इण्टर कालेज उघैती, सतेंद्र पाल सिंह संचालक सहसवान ने किया ।
इस अवसर पर 100 लोगो को निशुल्क कम्बल वितरण किया गया, इसके बाद सभी को गुरु का अटूट लंगर खिलाकर उनको आदर पूर्वक विदा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के सभी प्रचारक, सेवादार ओर आश्रम की कमेटी के विपिन कुमार, बीरबल, ओमकार ,जीतपाल, केपी सिंह, राजेश सोंलकी, धर्मेन्द्र सिंह ,विशेष पाल सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग किया ।
(रिपोर्ट : अकरम मलिक)
इस अवसर पर 100 लोगो को निशुल्क कम्बल वितरण किया गया, इसके बाद सभी को गुरु का अटूट लंगर खिलाकर उनको आदर पूर्वक विदा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के सभी प्रचारक, सेवादार ओर आश्रम की कमेटी के विपिन कुमार, बीरबल, ओमकार ,जीतपाल, केपी सिंह, राजेश सोंलकी, धर्मेन्द्र सिंह ,विशेष पाल सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग किया ।
(रिपोर्ट : अकरम मलिक)
गरीबों को कंबल वितरण करते हुए डीसीबी चेयरमैन व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ