17 फरवरी को बरेली आयेंगे राहुल गाँधी, बदायूँ में काँग्रेसियों ने बनाई रणनीति
बदायूँ जनमत । आज रविवार को शेख चांद चौराहा स्थित अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन लाल मियाँ चौधरी के कैंप कार्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी एवम युवा कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन, प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेतृत्व में बरेली में आने वाली युवा क्रांति यात्रा एवम 17 फरवरी को बरेली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई ।
बैठक में मुख्यतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह ने पूर्व में रहे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश गुप्ता को उनकी पहली बरसी पर उनको नमन कर श्रधांजलि अर्पित की । इसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 17 फरवरी को बरेली में मण्डलीय जनसभा को सफल बनायें । उन्होंने कहा कि मण्डलीय रैली के प्रभारी संजय सिंह ने जो बदायूँ से कार्यकर्ताओं को निर्धारित किया है उसके लिए हम सभी को ब्लॉक स्तर, न्यायपंचायत स्तर व ग्रामीण स्तर पर तैयारी करनी होगी । शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवम युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि 25 जनवरी को बरेली में राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन, प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेतृत्व में बरेली में आने वाली युवा क्रांति यात्रा में बदायूँ के समस्त विधानसभा से 30, 35 गाड़ियों के काफिला लेकर 25 जनवरी को सुबह 8 बजे नवादा चौराहे से निकलेगी । जिसमे समस्त विधानसभा अध्यक्ष अपनी कमेटी के साथ पहुँचेगे, जिससे कि हाई कमान को मजबूती से हम दिखा सके कि बदायूँ युवा कांग्रेस बहुत ही मजबूती से कार्य कर रही है । वहीं 17 फरवरी 2019 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मण्डलीय जनसभा में बदायूँ शहर कांग्रेस कमेटी पूरे दमखम के साथ पहुचेगी ।
बैठक का संचालन अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन लाल मियां चोधरी ने किया । इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी महासचिव फरहत अली खान सूरी, बदायूँ विधानसभा अध्यक्ष सचिन, शेखुपर विधानसभा अध्यक्ष अकबर अहमद डंपी, अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन बब्बू चोधरी, सलमान गाजी, नगर अध्यक्ष सगीर, साहीब, शुऐब पठान, अतीक खान, अनीक, तबरेज़, तौसीफ सकलैनी, हसनैन आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश काँग्रेस महासचिव ओंमकार सिंह : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ