बदायूँ : परिवार परामर्श केन्द्र में चार समझौते कराये गए

बदायूँ जनमत । आज दिनांक 20.01.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में परिवारिक समस्याओं को सुना गया । परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त समस्त काऊंसलर व सम्बन्धित पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित थे जिनके द्वारा परिवारिक समस्याओं की कुल 98 फाइलों में से 80 में काउंसलिंग हुई जिनमें से 28 फाईलों का निस्तारण किया गया । दोनो उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया जिनमें चार परिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनकर उन्हे समझाकर दोनो पक्षों की आपसी सहमति पर समझौता कराया गया । वहीं चार मामलों में समझौता न हो पाने पर एफआईआर की संस्तुति की गयी । 20 परिवारिक मामलों को निरस्त किया गया तथा शेष परिवारिक मामलों में एक ही पक्ष उपस्थित होने के कारण उनका निस्तारण नही किया जा सका तथा अग्रिम तिथि दी गयी । दोनों पक्षों को अग्रिम तिथि में आने हेतु सूचित कर दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला सहायता प्रकोष्ठ अधि0/कर्म0गणों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक परिवारिक समस्याओं को सुनकर दोनों पक्षों को सहमत कर उनका शीघ्र निस्तारण करें । जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ है उन्हे अग्रिम तिथि दे तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने के लिये सूचित कर दे तथा सभी परिवारिक मामलों को शीघ्र निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे ।
परिवार परामर्श केंद्र पर समझौते कराते हुए अधिकारी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग