सपा और बसपा के गठबंधन से बौखला गई है भाजपा : सांसद धर्मेंद्र यादव

बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव आज अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये । इसके अन्तर्गत ग्राम मूसाझाग में सपा जिला सचिव बलवीर सिंह यादव द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर खेडा बुजुर्ग में लाला प्रधान, गुलशन जाटव, शिव कुमार, ग्राम सालारपुर में मुख्त्यार प्रधान, जाहिद प्रधान, दावर पूर्व प्रधान द्वारा आयोजित निजी कार्यक्रमोें में सम्मिलित हुये । कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन गुलफाम सिंह यादव तथा भानु प्रकाश भानु ने किया । 
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जनसमूह को सम्बोधित करते हुये धर्मेन्द्र यादव ने कहा वर्तमान समय में देश व प्रदेश का किसान, छात्र, नौजवान, व्यापारी, दलित, अल्पसंख्यक, पिछडे समाज का हर वर्ग केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से बुरी तरह से त्रस्त है । गन्ना व आलू का किसान पिछले भुगतान के आभाव में भुखमरी की कगार पर पंहुच गया है तथा आत्महत्या करने को मजबूर है । भाजपा नेताओं ने देश की जनता से झूठे वादें कर केन्द्र में सरकार तो बना ली है परन्तु चुनाव से पूर्व किये गये वादों में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होनें आगे कहा कि समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के गठबन्धन से भाजपा व उनके नेता बुरी तरह से बौखला गये है तथा अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आयेगा वैसे भाजपा के नेता देश की जनता को गुमराह करने के लिए नित नये षडयन्त्र रचने का कार्य करेगें । परन्तु जनता इनकी जुम्लेबाजी को पूरी तरह से समझ चुकी है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं को आईना दिखाने का कार्य करेगी । 

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में अलीगढ से आये गायक जयप्रकाश यादव ने पार्टी सम्बन्धी लोग गीतो को उपस्थित जनता को सुनाया जिसका क्षेत्रीय जनता ने अत्यन्त आनन्द पूर्वक लुत्फ लिया।
इससे पूर्व बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव के आवास पर विनावर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोद प्रकाश पाल ने कांग्रेस छोडकर समाजवादी पार्टी की विधिवत सद्स्यता ग्रहण की तथा वरिष्ठ सपा नेता यासीन अहमद गद्दी को समाजवादी अल्संख्यक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया । विधानसभा क्षेत्र बिसौली के अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने के0के0 पाल को विधानसभा महासचिव मनोनीत किया । 

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह दद्दा, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, अवनीश यादव, कैप्टन अर्जुन, देवेन्द्र यादव प्रमुख, ओमवीर सिंह, देवेन्द्र शाक्य, अहमद परवेज बब्लू, काली चरन प्रधान, फहीम, गुलफाम सिंह यादव, सलीम अहमद, विश्राम सिंह यादव, सोमेन्द्र यादव, भानु प्रकाश भानु, वसीम अंसारी, शकील अंसारी, स्वाले चैधरी, राजू यादव, यासीन गद्दी, हाफिज इरफान, रवेन्द्र शाक्य, राम खिलौना, किशनपाल सिंह प्रधान, जमशेद गुड्डू, ग्रीश यादव, हिंमचल यादव प्रधान, पुष्पेन्द्र यादव, राजेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह, अमरपाल, ब्रहमपाल सिंह, त्रिवेनी सहाय पाठक, रियाजुल प्रधान, जावेद, राजवीर सिंह, जितेन्द्र यादव, अवधेश यादव, विपिन यादव, मुनेन्द्र यादव, प्रभात अग्रवाल सहित हजारो लोग उपस्थित रहें ।
वीडियो भी जरूर देखें.... जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग