बदायूँ : सुबह को मृत मिले पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी, क्षेत्र में दहशत पुलिस के हाथपांव फूले

बदायूँ जनमत । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक गाँव में पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी सुबह को मृत अवस्था में मिले, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है तो वहीं घटना को लेकर पुलिस के हाथपांव फूल गए हैं ।
सीओ सिटी राघवेन्द्र सिंह राठौड़ ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि थाना क्षेत्र के गाँव शेखूपुर के पूर्व प्रधान हाजी कौसर अंसारी और उनकी पत्नी फरजाना हर रोज की तरह रात भी खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे । आज मंगलवार की सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर घर वालों को शक हुआ, कमरे में जाकर देखा तो दोनों पति पत्नी बैड पर मृत अवस्था में पड़े थे । इससे घर में कोहराम मच उठा तो वहीं गाँव में दहशत का माहौल बन गया ।
मृतकों के चार बेटे हैं जिनमें से तीन दिल्ली में रहते हैं और एक गाँव में ही रहता है । सूचना पर थाना पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुँच गए । सीओ सिटी ने बताया कि अभी तक मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है । वहीं पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मामले की जाँच की जा रही है ।
कमरे में मृत पड़े शव और जाँच करते हुए सीओ सिटी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया