अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम

बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ से इलाहाबाद जाते समय लखनऊ एयरपोर्ट पर भाजपा सरकार द्वारा रोके जाने के विरोध में जनपद बदायूँ में विभिन्न स्थानों पर जाम लगाकर व योगी-मोदी के पुतले फूँककर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया । इसके अन्तर्गत डी0सी0वी0 के पूर्व चैयरमैन ब्रजेश यादव के नेतृत्व में कचहरी तिराहे पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जाम लगाया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका तथा शेखूपुर के विधानसभा अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में मालवीय आवास गृह पर पुंतला फूंककर विरोध प्रर्दशन किया । तत्पश्चात् इलाहाबाद वालसन चैराहे पर बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया जिसमें सांसद धर्मेन्द्र यादव के सिर में चोट लगने से बुरी तरह जख्मी हो गये इसके पश्चात् क्रोधित सपा कार्यकर्ता सपा सासंद धर्मेन्द्र यादव के बदायूँ स्थित निज आवास एकत्र हुये तथा मण्डी समिति पुलिस चैकी के सामने सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर कई घण्टे तक जाम लगाया । 
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से हिटलर शाही पर उतर आई है बिना किसी वाजिव कारण के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक कर नजरबन्द कर दिया गया तथा वालसन चैराह इलाहाबाद पर सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रदेश के हिटलर शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया । जिसमें धर्मेन्द्र यादव बुरी तरह घायल हो गये इसके विरोध में हम सभी सपा कार्यकर्ता यहां उपस्थित हुये है ।

डी0सी0वी0 के पूर्व चैयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा प्रदेश कि भाजपा सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोककर तथा इलाहाबाद में धर्मेन्द्र यादव पर लाठीचार्ज कराकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है तथा राज्यपाल से यह मांग करती है उ0प्र0 की भाजपा सरकार को तुरन्त बर्खास्त करे । उन्होनें आगे कहा कि सपा कार्यकर्ता पार्टी के नेताओं पर किसी भी तरह की ज्यादती बर्दास्त नहीं करेगी तथा भाजपा नेताओं की हिटलर शाही की ईट का जबाब पत्थर से देने का कार्य करेगे ।

इस मौके पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, सुरेश पाल सिंह चैहान, गुड्डू गाजी, मोहर सिंह पाल, ओमवीर सिंह, बलवीर सिंह, अशोक यादव, सलीम अहमद, इन्दू सक्सेना, शंशाक यादव, सुहेल सिद्दीकी, आमिर सुल्तानी, हारून सभासद, महेश गुप्ता, शोएव नकवी, राकेश सिंह, राजेश सिंह, तनवीर हसन खां, आमिर अंसारी, अबुब्रक, वसीम अंसारी, राजू यादव, नरोत्तम सिंह, स्वाले चैधरी, सुभाष यादव, जवाहर सिंह यादव, भानु प्रकाश भानु, सोमेन्द्र यादव, अमित यादव, मो0 मियां, मोतशाम सिद्दीकी, वीरेन्द्र धीगढा, ज्वाला प्रसाद कश्यप, इमराना, फरहत अली, देवपाल सिंह, महेनद्र प्रताप सिंह, त्यागी सिंह राजपूत, लाल प्रधान, राधेश्याम, यासीन गद्दी, वसीम गद्दी, वीरेन्द्र जाटव, शमीम गद्दी, नवनीत गुप्ता, अवधेश यादव, विपिन यादव, मंगद सिंह, ब्रहमपाल, मनवीर, ग्रीश यादव, वैभव उपाध्याय, के0के0 साहू, मनोज यादव, संदीप यादव, सर्वेश यादव, सर्वेश शर्मा, उवैद, रविन्द्र शाक्य, फैजान आजाद, राजू यादव, मो0 जावेद, शारिफ, निहाल मौर्य, रजत यादव, अनिल गोस्वामी, प्रभात अग्रवाल सहित सैकडो लोग मौजूद रहे ।

वीडियो भी जरूर देखें.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित