होली पर एक्शन : जनपद में पुलिस द्वारा 5 अवैध शराब की भट्टी सहित 13 अभियुक्त गिरफ्तार, 2 अवैध तमंचे भी मिले

बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में होली के त्योहार व आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद भर के थानाध्यक्षों ने विशेष अभियान चलाकर पाँच अवैध शराब की भट्टियाँ पकड़ीं । वहीं दो अवैध तमंचों सहित 13 अभियुक्त भी गिरफ्तार हुए हैं ।
इसी क्रम में आज दिनांक 20.03.2019 को थाना उझानी पुलिस टीम द्वारा अभि0 मान सिंह पुत्र चेतराम निवासी ग्राम उल्हैतापुर को उसके घर के पीछे ग्रा० उल्हैतापुर से एक कैन में 20 ली० शराव तथा शराब बनाने के उपकरण (भट्टी)  के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं थाना उझानी पुलिस टीम द्वारा अभि0 सुखपाल पुत्र डालचंद्र कश्यप निवासी ग्राम अमीरगंज को उसके घर के पीछे ग्रा० अमीरगंज से दो ड्रम में 85 ली० शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना उसावा पुलिस टीम द्वारा ग्राम रति नगला के जंगल में ट्यूबवेल के पास से उमेश पाल पुत्र हेतराम निवासी ग्राम बाला नगला थाना उसावां को नाजायज शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया । मौके पर 40 लीटर नाजायज शराब 4 प्लास्टिक की केन में तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में करीब 1 कुंतल शराब लहन जो बड़े ड्रम मैं भरा हुआ था, को मौके पर ही नष्ट किया गया ।

थाना अलापुर पुलिस द्वारा ग्राम कंचनपुर से मोनू पुत्र सूरज निवासी मीरा सराय थाना कोतवाली जिला बदायूँ , सागर पुत्र मदन निवासी ग्राम कंचनपुर थाना अलापुर जिला बदायूँ के कब्जे से अवैध शराब की भट्टी तथा 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद की गई । ग्राम कंचनपुर से ही सोनू पुत्र श्याम व विजेंद्र पुत्र सुखपाल निवासी गण ग्राम कंचनपुर थाना अलापुर जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । दोनों के कब्जे से 01 शराब भट्टी जिसमे 30 लीटर नाजायज कच्ची शराब व एक-एक चाकू भी बरामद हुआ ।
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त कृष्ण पाल पुत्र दुलार निवासी बीरमपुर थाना वजीरगंज गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 10 लीटर शराब नाजायज बरामद हुई ।उधर थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा 20 लीटर शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

थाना सहसवान पुलिस टीम द्वारा अभि0 चन्द्रपाल पुत्र डोरी निवासी जमालपुर पियरी बरामद 10 लीटर अवैध शराब सहित नदी के पुल के पास ग्राम रसूलपुर से गिरफ्तार किया गया । वहीं अमर सिंह पुत्र सरनाम नि0 नयागांव थाना सहसवान जनपद बदायूँ बरामद 30 लीटर अवैध शराब घटना स्थल केले का पलान्ट भवानीपुर रोड थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया ।

थाना उसहैत पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गाँव नगला शिम्भू निवासी राजू पुत्र लालजीत के घर कल दिनांक 19/03/2019 को छापा मारा गया । जहाँ अभियुक्त के घर अवैध शराब की भट्टी चलती पाई गई । जिसके चलते थाना पुलिस को एक ड्रम व दो प्लास्टिक की जरीकेन में 54 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण में एक सिलेंडर, एक चूल्हा कनस्तर, टीन की पत्ती व एलूमिनियम की पत्ती बरामद हुआ । जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
थाना उसहैत पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की भट्टी व अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग