मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश बर्बादी के कगार पर : साद शेरवानी

बदायूँ जनमत । बदायूँ लोकसभा के अंतर्गत गुन्नौर विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व काँग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी के बेटे साद शेरवानी ने गुन्नौर विधानसभा के गांव देवरिकलना, बंदरिया, हिम्मतपुर, गरहिबिचौला, सुलतांगढ़, काशीपुर सहित दर्जनभर गांवों का दौर किया ।
साद शेरवानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश बर्बादी के कंगार पर खड़ा है । देश का युवा, किसान, व्यापारी, मज़दूर सारे लोग परेशान है । इन्होंने सिर्फ झूठे जुमलों के अलाबा किसी को कुछ नही दिया ।
शाद शेरवानी ने कहा कि नोटबन्दी और राफेल घोटाला इतना बड़ा घोटाला साबित होगा जिसके कल्पना भी नही की जा सकती । नोटबन्दी में सैकड़ों लोगों की जानें चली गयी, जिसके ज़िम्मेदार मोदी जी हैं । मोदी जी कहते हैं मैं चौकीदार हूँ तो वह बताये रॉफेल की फ़ाइल चोरी हुई तब वह कहाँ चोकीदारी कर रहे थे । कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने की बात करती है । हमारी पार्टी ने ऐलान किया है कि हमारी सरकार आने पर किसानों के कर्ज माफ किये जाएंगे । नोजवानो को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे । राहुल जी ने कहा है कि रोजगार गारंटी योजना लाई जाएगी ।
सभी लोगों से अपील की 23 अप्रैल को सभी लोगों को यह संकल्प लेना है की 2019 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना है । उन्होंने लोगों से कहा कि देश और बदायूँ को तरक्की की तरफ ले जाने के लिए कांग्रेस को वोट दें । उन्होंने कहा कि सलीम शेरवानी साहब के 5 बार सांसदी के कार्यकाल में किसी के भी साथ भेदभाव नही किया गया । हमने हर आदमी को एक निगाह से देखा है । हम ज़ात और बिरादरी की निगाह से इंसान को नही देखते बल्कि हर इंसान को इंसान की नज़र से देखते है । वहीं पीसीसी सदस्य पीयूष रंजन यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और सलीम शेरवानी को जिताने का आह्वान किया ।
इस मौके पर चाँद मियाँ, शकील खान, ओमवीर यादव, हरि कोश यादव, मास्टर भगवान यादव, रामबीर यादव, खालिद शेरवानी आदि लोग मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग