समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर सांसद ने किया चुनावी मंथन

बदायूँ जनमत । सपा सांसद धर्मेंद्र यादव आज मंगलवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी के आवास पर पहुँचे । बताया जा रहा है उनके साथ जिला कमेटी के लोग मौजूद थे जहाँ घंटों चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई । सपा के दोनों दिग्गज नेताओं ने लोकसभा में आयोजित होने बाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की ।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन अली उस्मानी ने बताया कि सांसद धर्मेंद्र यादव उनसे निजी तौर पर मिलने आये थे, जहाँ लोकसभा चुनाव को बड़े अंतर से जीतने की रणनीति तैयार की गई ।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने बताया कि हम लोगों को बहुत ही सावधानी से काम करना होगा और अपनी उपलब्धियों को सबके सामने उजागर करना होगा, जिससे लोग किसी के बहकावे में न आने आयें । उन्होंने सपा के विकास कार्यों को गिनाया और कहा हमारा मुद्दा केवल जनपद में विकास कराना है । जनता चुनाव में बहुत सोच समझकर वोट करे । उन्होंने कहा कि भाजपा सहित कोई भी पार्टी या जनप्रतिनिधि उनके जैसे विकास कार्य कराकर दिखाये तो जनता उसे स्वयं चुनेगी ।

उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, जिला महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान, हिमांशु यादव, अनस आफताब एडवोकेट, गौहर अली खान, अक्षय यादव, शैलेश यादव, मजहर हमीदी एडवोकेट, हबीब साहब, शकील साहब, सांसद प्रतिनिधि फरहत अली, साहिब आलम खान, प्रदेश सचिव मोहम्मद मियां, आजम मियां, विधानसभा अध्यक्ष सहसवान नवाब सिंह, मुस्तैद, पंकज, विशाल जाटव, आदि लोग मौजूद थे ।
वीडियो भी देखें...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग