पोस्टमार्टम हाउस के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव
बदायूँ जनमत । पोस्टमार्टम हाउस के पीछे सड़क किनारे रविवार सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम मोर्चरी में रखवा दिया है।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस के पीछे रविवार सुबह कुछ लोगों ने रास्ते में सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देखा। जिससे सनसनी मच गई ।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर ओपी गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका ।
पुलिस के मुताबिक युवक आसमानी रंग की शर्ट और पैंट पहने है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष होगी। युवक के हाथ पर ड्रिप लगाने की बीगो इंजेक्शन लगा हुआ है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है ।
पुलिस के मुताबिक युवक आसमानी रंग की शर्ट और पैंट पहने है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष होगी। युवक के हाथ पर ड्रिप लगाने की बीगो इंजेक्शन लगा हुआ है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है ।
टिप्पणियाँ