प्रति सप्ताह एक सूचना मांगें साथ ही पोर्टल पर दर्ज कराये एक शिकायत, लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहे अभियान

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तहसील समन्वयकों की एक आवश्यक बैठक शहर के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई । सूचना कार्यकर्त्ताओं द्वारा अब तक मांगी गई सूचनाओं की समीक्षा की गई । साथ ही जनसुनवाई पोर्टल व माई ग्रीवांस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों की भी समीक्षा की गई ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि सूचना कार्यकर्ता निर्भीकता के साथ बिना किसी दबाव के कार्य करें, सूचना कार्यकर्त्ताओं का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा । प्रत्येक सप्ताह एक सूचना मांगना अनिवार्य है, प्रतिदिन जनसुनवाई पोर्टल एवं माई ग्रीवांस पोर्टल पर एक शिकायत अवश्य दर्ज कराये।झूठी आख्या देने वाले अधिकारी के विरुद्ध भारतीय दन्ड सन्हिता की धारा 218 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज कराये । लक्ष्य पूर्ण होने तक अभियान जारी रहेगा। सभी सूचना कार्यकर्ता आर टी आई का पूरा विवरण रखें तथा मांगे जाने पर मुख्यालय पर उपलब्ध कराये ।

श्री राठोड़ ने कहा कि कुछ जनसूचना अधिकारी सूचना के अधिकार को कमजोर बनाने में लगें हुए हैं । लिफाफे में कोरे कागज रखकर भेज देते हैं, नियमावली का पालन नहीं कर रहे हैं । उन जनसूचना अधिकारियों के विरुद्ध आन्दोलन छेड़ा जाएगा। चुनाव से पूर्व दृष्टि पत्र जारी कर जो पच्चीस विषय उठाए गए हैं, उन सभी विषयों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु वर्ष भर प्रयास किए जाएंगे ।
बैठक में मार्ग दर्शक डाल भगवान सिंह, भारतीय कृषक पंचायत के संयोजक धनपाल सिंह, भारतीय श्रमिक पंचायत के संयोजक एम एल गुप्ता, भारतीय उपभोक्ता पंचायत के संयोजक अखिलेश सिंह, जिला समन्वयक रामगोपाल,सह जिला समन्वयक शससुल हसन, अरविंद कुमार, जयकिशन लाल शर्मा, नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग