कोटेदार हुए लामबंद : शासन के नियमानुसार वितरण नहीं हो रहा राशन - अनिल कुमार

बदायूँ जनमत । आज रविवार को शहर के मोहल्ला जालंधर सराय में राशन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार साहू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद के कस्बा अलापुर, दातागंज, ककराला, बिल्सी, बिसौली, सहसवान उझानी आदि के सभी राशन विक्रेता शामिल हुए । बैठक के बाद डीएसओ को ज्ञापन सौंपा, साथ ही कल से मालवीय आवास ग्रह पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी ।
बैठक को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि शासन के अनुसार वितरण नहीं कराया जा रहा है । जिससे हम सब राशन विक्रेताओं को परेशानियां हो रही है । उन्होंने कहा कि गोदाम से राशन उठान के समय विक्रेताओं से पैसे लिए जाते हैं और पैसे लेने के बावजूद भी राशन कम दिया जाता है । इस संबंध में हम लोग कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन फिर भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।
बैठक में मौजूद लोगों ने बताया कि डीएम द्वारा हर माह में राशन वितरण की तारीख को बदल दिया जाता है । जिसकी वजह से लोगों में बहुत परेशानियां होती हैं । जिससे लोगों को पता ना होने की वजह से आक्रोश पैदा होता है ।

नगर अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि समस्त यूपी के अंदर किसी भी जगह इस तरीके की व्यवस्था नहीं है । आज जिस तरह से बदायूं में अपनी मर्जी से राशन वितरण कराया जा रहा है । इससे हम राशन वितरकों का शोषण किया जा रहा है, इसको लेकर हम कल से धरना प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर हैं ।
इस मौके पर दीपक कुमार, शरबत हुसैन, हसीन, गीता देवी, फहीम उद्दीन, राजू कश्यप, आदि मौजूद रहे ।

(रिपोर्ट : साहिबे आलम) वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Janmat Express News को सब्सक्राइब करें ~ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग