कोटेदारों ने भरी हुंकार बोले नहीं बांटेंगे राशन, डीएम ने कहा कार्यवाही तय मानें कोटेदार
बदायूँ जनमत । शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के नेतृत्व में मालवीय आवास पर धरना प्रदर्शन किया । कोटेदारों ने कहा कि जब तक हमारी प्रमुख मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल पर रहेंगे और रोजाना सुबह 10 बजे से पांच बजे तक मालवीय आवास पर धरना देंगे। कोटेदारों का प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। सोमवार को कोटेदारों की हड़ताल के दौरान संगठन जिलाध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने कहा कि कोटेदारों का शोषण किया जा रहा है।
छोटी-छोटी खामियों पर दुकान निलंबित कर दी जाती है। जो कि गलत है। कोटेदार पर अगर कोई आरोप लगाता है तो उसकी जांच कराई जाए। इसके बाद ही कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोटेदारों को अन्य प्रदेश की भांति 200 रुपए प्रति क्विंटल का लाभांश दिया जाए। खाद्यान लदान का खर्चा बंद किया जाए। खाद्यान डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से दुकान पर पहुंचाया जाए। एमडीएम का खाद्यान सीधे स्कूलों को भेजा जाए। पीओएस मशीन है, तो वितरण रजिस्ट्रर तैयार नहीं कराया जाए। जिला महामंत्री संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोटेदारों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। जिससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है। संरक्षक संतोष कुमार ने कहा कि कोटेदारों की प्रमुख मांग जब तक पूर्ण नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर दोपहर बाद कोटेदारों से वार्ता करने पूर्ति विभाग के अफसर पहुंचे भी थे। जिन्होंने पदाधिकारियों से वार्ता भी की ।
पदाधिकारियों का वार्ता में कहना था कि लोकल स्तर की समस्याएं तुरंत निस्तारित की जाए और शासन स्तर की समस्याओं को लेकर शासन को पत्र लिखा जाए। लेकिन वार्ता के दौरान कोई हल नहीं निकला । इस मौके पर फहीम, प्रवीन, मंजू शर्मा, अनिल कुमार, राहुल संजीव, महेंद्र समेत तमाम कोटेदार मौजूद थे।तीन-तीन हजार में बिक रहे अधिकारीकोटेदारों ने हड़ताल के दौरान पर माइक से बार-बार कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए । कोटेदारों ने यहां तक कह दिया कि तहसील के चाहे एसडीएम हो या फिर तहसीलदार व नायब तहसीलदार हो तीन-तीन हजार रुपए में बिकते हैं।
अगर इनको वितरण के दिन आने-खाने की व्यवस्था न करें और तीन हजार रुपए न दो तो उल्टी रिपोर्ट देने की धमकी देते हैं। आज बंटेगा राशन, बंद दुकानों की होगी रिपोर्टिंगबदायूं। जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह व एआरओ महेश गौतम ने जाकर मालवीय आवास पर कोटेदारों को समझाया। मगर नहीं माने, इसके बाद डीएम से वार्ता की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि राशन तय दिनांक 14, 15, 16, 17 को राशन का वितरण होगा। जोनल मजिस्ट्रे, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा वितरण अधिकारी भी जाएंगे और राशन वितरण कराएंगे। अगर कोटेदार न होगा तो बंद दुकान की रिपोर्टिंग डीएम को की जाएगी। कहा कि गरीबों का समस्या न होने देंगे, गरीबों का हक मारने नहीं देंगे। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
क्या बोले डीएम --
"जो कोटेदार राशन नहीं बांटेगा उसका कोटा समाप्त कर दूसरे को दिए जाने का प्रावधान है । अगर कोटेदार हड़ताल पर अड़े रहे तो कार्रवाई तय मानें । राशन तय समय ही ही गांव गांव में बांटा जाएगा" ।
दिनेश कुमार सिंह, डीएम
छोटी-छोटी खामियों पर दुकान निलंबित कर दी जाती है। जो कि गलत है। कोटेदार पर अगर कोई आरोप लगाता है तो उसकी जांच कराई जाए। इसके बाद ही कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोटेदारों को अन्य प्रदेश की भांति 200 रुपए प्रति क्विंटल का लाभांश दिया जाए। खाद्यान लदान का खर्चा बंद किया जाए। खाद्यान डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से दुकान पर पहुंचाया जाए। एमडीएम का खाद्यान सीधे स्कूलों को भेजा जाए। पीओएस मशीन है, तो वितरण रजिस्ट्रर तैयार नहीं कराया जाए। जिला महामंत्री संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोटेदारों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। जिससे उनके मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है। संरक्षक संतोष कुमार ने कहा कि कोटेदारों की प्रमुख मांग जब तक पूर्ण नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर दोपहर बाद कोटेदारों से वार्ता करने पूर्ति विभाग के अफसर पहुंचे भी थे। जिन्होंने पदाधिकारियों से वार्ता भी की ।
पदाधिकारियों का वार्ता में कहना था कि लोकल स्तर की समस्याएं तुरंत निस्तारित की जाए और शासन स्तर की समस्याओं को लेकर शासन को पत्र लिखा जाए। लेकिन वार्ता के दौरान कोई हल नहीं निकला । इस मौके पर फहीम, प्रवीन, मंजू शर्मा, अनिल कुमार, राहुल संजीव, महेंद्र समेत तमाम कोटेदार मौजूद थे।तीन-तीन हजार में बिक रहे अधिकारीकोटेदारों ने हड़ताल के दौरान पर माइक से बार-बार कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए । कोटेदारों ने यहां तक कह दिया कि तहसील के चाहे एसडीएम हो या फिर तहसीलदार व नायब तहसीलदार हो तीन-तीन हजार रुपए में बिकते हैं।
अगर इनको वितरण के दिन आने-खाने की व्यवस्था न करें और तीन हजार रुपए न दो तो उल्टी रिपोर्ट देने की धमकी देते हैं। आज बंटेगा राशन, बंद दुकानों की होगी रिपोर्टिंगबदायूं। जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह व एआरओ महेश गौतम ने जाकर मालवीय आवास पर कोटेदारों को समझाया। मगर नहीं माने, इसके बाद डीएम से वार्ता की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि राशन तय दिनांक 14, 15, 16, 17 को राशन का वितरण होगा। जोनल मजिस्ट्रे, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा वितरण अधिकारी भी जाएंगे और राशन वितरण कराएंगे। अगर कोटेदार न होगा तो बंद दुकान की रिपोर्टिंग डीएम को की जाएगी। कहा कि गरीबों का समस्या न होने देंगे, गरीबों का हक मारने नहीं देंगे। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
क्या बोले डीएम --
"जो कोटेदार राशन नहीं बांटेगा उसका कोटा समाप्त कर दूसरे को दिए जाने का प्रावधान है । अगर कोटेदार हड़ताल पर अड़े रहे तो कार्रवाई तय मानें । राशन तय समय ही ही गांव गांव में बांटा जाएगा" ।
दिनेश कुमार सिंह, डीएम
मालवीय आवास गृह पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए कोटेदार : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ