उसावां व दातागंज पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने की भट्टी सहित तीन गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण, बिक्री व वितरण करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज थाना उसावां पुलिस द्वारा ग्राम रतेनगला के जंगल से संजू पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम रतेनगला को नाजायज शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 40 लीटर नाजायज शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए तथा करीब 1 कुंटल लहन मौके पर ही नष्ट किया गया । इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया ।
उधर थाना दातागंज पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. मेवाराम पुत्र श्रीपाल मौर्य 2. रामनाथ पुत्र श्रीपाल मौर्य नि0गण ग्राम नगरिया खुर्द को अवैध कच्ची शराब बनाते हुये पकड़ा गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 38 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये । जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 132/19 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया तथा अभि0गण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
उधर थाना दातागंज पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. मेवाराम पुत्र श्रीपाल मौर्य 2. रामनाथ पुत्र श्रीपाल मौर्य नि0गण ग्राम नगरिया खुर्द को अवैध कच्ची शराब बनाते हुये पकड़ा गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 38 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये । जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 132/19 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया तथा अभि0गण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
टिप्पणियाँ